जकार्ता: इंडोनेशिया में आज एशियन खेलों के 10वां दिन भारत के लिए शानदार गुजर रहा है, 800 मीटर की दौड़ में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने दो मैडल जीते. 800 मीटर फाइनल में भारतीय धावक मंजीत सिंह ने स्वर्ण, जबकि उनके साथी खिलाड़ी जिनसन जॉनसन ने दूसरे नंबर पर रहते हुए रजत पदक अपने नाम किया.
एशियन गेम्स 2018: 200 मीटर रेस जीत दूती चंद फाइनल में, हीमा दास बाहर
28 वर्षीय मनजीत ने 1:46.15 सेंकंड का समय लिया और सोने का तमगा हासिल किया, वहीं भारत के जॉनसन 1:46.35 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इसी के साथ भारत के खाते में 9 स्वर्ण पदक हो गए हैं. अगर कुल पदकों की बात की जाए तो 9 गोल्ड, 18 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 49 पदक हो गए हैं.
एशियन गेम्स 2018: तीरंदाज़ी में चला भारत का जादू, पुरुष टीम को स्वर्ण, महिलाओं ने जीता रजत
आपको बता दें कि इससे पहले आज भारत ने तीरंदाजी में भी शानदार खेल दिखाया था, जिसमे भारत की पुरुष टीम ने स्वकरण पदक जीता था, साथ ही महिला तीरंदाजी टीम ने रजत अपने नाम किया था. आज सुबह पीवी सिंधु ने बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर बड़ा कारनमा किया था, वे बैडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं थी. इसके अलावा पिंकी बलहारा ने कुराश में महिलाओं की 52 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता, भारत की ही मालाप्रभा जाधव ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
खबरें और भी:-
एशियन गेम्स 2018: भालाफेंक में बना राष्ट्रिय रिकॉर्ड, नीरज चोपड़ा ने जीता स्वर्ण
एशियन गेम्स-2018: पहली बार कोई भारतीय महिला बैडमिंटन के फाइनल में