महिलाओं की ड्राइविंग को लेकर काफी जोक्स बनते हैं। कि उन्हें गाड़ी चलाते नही आती इसलिए उनसे बच कर ही चलना चाहिए। लेकिन आज हम आपको ऐसी महिला से मिलवाने वाले हैं जो एक ड्राइवर ही हैं और वो भी ट्रैन की महिला ड्राइवर।
जी हाँ, ये हैं मुमताज़ क़ाज़ी जो एक बहुत ही कुशल ड्राइवर हैं जो कोई आम गाड़ी नही बल्कि ट्रैन चलती है। ये भारत की पहली महिला ट्रैन ड्राइवर हैं जिनका नाम लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। ये मुम्बई में रहती हैं और कई सालो से ट्रैन चला रही हैं। ये डीज़ल और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के इंजन को चला सकती हैं और चला भी चुकी हैं।
बता दे कि इनके पिता भी ये काम करते थे जिससे मुमताज़ भी इसी में आगे बढ़ी। इन्होंने परीक्षा देकर ही ये पद हासिल किया है। लेकिन इनके पिता इसके खिलाफ थे कि वो ये रेल की नौकरी ना करें। लेकिन काफ़ी मनाने के बाद वो मान गए और मुमताज़ ने ड्राईवर के रूप में रेलवे जॉइन कर लिया। और अब इसी नौकरी की बदौलत उनका मुम्बई में खुद का घर है और उनके भाई इंजीनियर बने साथ ही वो दोनों विदेश में काम कर रहे हैं। मुमताज़ की 2002 में शादी हुई और उनके पति भी एक इंजीनियर हैं।
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करें :-
स्वरा और तापसी ने बताया महिलाओ को अपने BOOBS मेंटेन करने का तरीका : video
चलती शूटिंग में डायरेक्टर से इस एक्टर ने अपनी को-एक्ट्रेस को थप्पड़ मारने से किया इंकार