अपने दोस्त को पैसे उधार देते वक्त पूछे ये कुछ सवाल

अपने दोस्त को पैसे उधार देते वक्त पूछे ये कुछ सवाल
Share:

कई बार हमारे साथ ऐसा होता है की हम अपने दोस्तों को पैसा उधार तो दे देते है लेकिन वापस लेने में नानी याद आ जाती है। तो अब अगर आपका दोस्त कैसा भी हो ज्यादा करीबी या दूर का लेकिन जब भी आप अपने दोस्त को पैसे दे उससे ये सवाल जरूर पूछे।

1. पैसे किस लिए चाहियें? - पैसे देने से पहले यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है जो पूछना चाहिए कि पैसे किस लिए चाहियें| इसे पूछने में शर्म महसूस नहीं करें| यदि पैसे के लिए पूछने वाला व्यक्ति बोल्ड है तो लेने वाले व्यक्ति को बताना ही होगा कि उसे पैसे क्यों चाहिए| इसके अतिरिक्त पैसे देने के नाते आपके पास यह अधिकार है कि आप जानें की आपके दिए हुए पैसे का कहाँ इस्तेमाल होने वाला है|

2. क्या आपके दोस्त का पैसे के मामले में व्यहार ख़राब है? - उधारी देने से पहले व्यक्ति की आर्थिक स्थिति भी जान लें| क्या वह व्यक्ति अपने पैसे के खुद ही जिम्मेदार है? क्या वह व्यक्ति लोगों से पैसे लेकर उन्हें वापस नहीं लौटाता है| व्यक्ति के आर्थिक हालातों की जानकारी लेकर आप यह निर्णय ले सकते हैं कि अपनी गाढ़ी कमाई इस व्यक्ति को देना सही है या नहीं|

3. क्या आपके दोस्त ने पहले कभी आपकी मदद की है? - चाहे आप दोस्तों को पैसे देना पसंद नहीं करते हों लेकिन यह जरूर सोचे कि इस व्यक्ति ने कभी आर्थिक रूप से या अन्य किसी प्रकार से आपकी मदद की है| कई बार किसी से आर्थिक मदद मांगने में भी बहुत हिम्मत जुटानी पड़ती है| यदि वह व्यक्ति हमेशा अपनी उधारी चुका देता है तो ऐसे व्यक्ति को पैसे देने में कोई हर्ज नहीं है|

4. क्या आपके पास पैसा है? - यदि आपके पास पैसा नहीं है तो आप उधार क्या देंगे? इसलिए यदि कोई उधार पैसे मांगता है तो उसे तुरंत हाँ नहीं करें| आपने आर्थिक हालात पर नजर डालें कि आपके पास देने के लिए पैसे हैं या नहीं| यदि आपको जल्दी ही मकान किराया, गिरवी, कार पेमेंट और अन्य आवश्यक वस्तुओं से सम्बंधित खर्चा करना है तो पैसा उधार ना दें|

5. क्या आप पैसे का यह नुकसान उठा सकते हो? - माना कि आपके दोस्त की गलत नीयत नहीं है लेकिन इस बात की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है कि आपका दोस्त पैसे लेकर वापस नहीं चुकाए| इसलिए इस बात पर विचार जरूर कर लें कि क्या आप पैसे का नुकसान उठा सकते हो या नहीं| किसी की आर्थिक रूप से मदद करना अच्छी बात है लेकिन इसमें कतई समझदारी नहीं है कि जिस पैसे से आप अपने बिल चुकाने वाले थे उसे आप उधारी दे दें| यदि आप अपना किराया चुकाने वाले पैसों में से कुछ पैसा अपने दोस्त को उधारी दे देते हैं और वह समय पर नहीं चुका पाता है तो आपका किराया कौन चुकाएगा?

6. आपकी आपसी दोस्ती कितनी गहरी है? - हो सकता है कि वह व्यक्ति उधारी चुका ना सके इसलिए यह सोचना जरूरी है कि आपके लिए उसकी दोस्ती कितने मायने रखती है| हालांकि हम मानते हैं दोस्ती और पैसों का आपस में मुकाबला नहीं किया जा सकता है| इसलिए यदि आप चाहते हैं कि आपकी अपने नजदीकी दोस्तों से नजदीकी बनी रहे तो पैसे को इससे दूर ही रखें| यदि आप अपने दोस्त को एक बड़ी रकम उधार देते हैं और वह चुका नहीं पाता है तो उस उधारी के लिए आपके अपने दोस्त से रिश्ते बिगड़ जाएंगे|

7. क्या आपके पास लिखित प्रमाण है? - यदि आपने अपने दोस्त को पैसे उधार देने का निर्णय लिया है तो करारनामा लिखवा लें| इस करारनामे में लोन से सम्बंधित सारी जानकारी हो जैसे कि लोन की राशि, ब्याज, चुकाने की तारीख आदि|

खुशखबरी! अब 1 रु का पुराना नोट बना सकता है आपको करोड़पति

चॉकलेट के लिए एक रुपया देने से मना किया तो बच्चे ने किया ऐसा ?

देखिए कुछ डबल मीनिंग फोटोज, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जायेंगे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -