पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे का 2019 के उपरांत पहला ATP खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया है। ब्रिटेन के 34 साल के मरे को सिडनी टेनिस क्लासिक टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में रूसी खिलाड़ी और शीर्ष वरीय असलान करत्सेव के हाथों 3-6, 3-6 से से हार को झेलना पड़ा है।
मरे की शुरुआत अच्छी नहीं रही और असलान उनके विरुद्ध शुरू से हावी रहे है। अक्तूबर 2019 में यूरोपियन कप का फाइनल खेलने के उपरांत पहली बार खिताबी मुकाबले में पहुंचे मरे पहले सेट से ही संघर्ष करते दिखाई दिए है। इस बीच उन्होंने चार डबल फॉल्ट किए और 3-6 से पहला सेट गंवा बैठे। जिसके उपरांत दूसरे सेट में भी रूस के 28 वर्षीय करत्सेव ने शुरुआती बढ़त प्राप्त की और बैक ऑफ़ द कोर्ट से तेज तर्रार शॉट लगाए और मरे को मात दे दी है। हालांकि 3 मेजर जीतने वाले मरे ने भी कुछ जोरदार खेल दिखाया लेकिन एक घंटे और 32 मिनट तक चले खेल में वह रूस खिलाड़ी को रोकने में नाकाम हो गए। दुनिया के 20वीं रैंक वाले खिलाड़ी असलान करत्सेव ने निरंतर दो सेट जीतकर करियर का तीसरा खिताब अपनी झोली में दाल दिया है।
महिला वर्ग के फाइनल में भी एक जोरदार टक्कर भी दिखाई दी है। लेकिन दुनिया की नौवें नंबर की स्पेनिश खिलाड़ी पाउला बडोसा ने सिडनी टाइटल का खिताब अपने नाम कर लिया है। बडोसा ने दुनिया की चौथी रैंक वाली चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजीकोवा को खिताबी मुकाबले में 6-3 4-6 7-6(4) से मात दी है।
The love affair Down Under continues ????????
#AusOpen (@AustralianOpen) January 15, 2022
Our 2021 semifinalist @AsKaratsev takes down Andy Murray, 6-3 6-3 to win the men's singles title in Sydney #SydneyTennis #AusOpen pic.twitter.com/mHJ8X0NBz5
मॉरीशस के अविनाश होंगे वेटलिफ्टिंग के पहले हाई परफार्मेंस निदेशक
इंडियन ओपन: प्रणय को मात देकर लक्ष्य सेन ने सेमीफइनल में बनाया अपना स्थान
AFC: कप्तान आशालता देवी ने किया चौकाने वाला खुलासा, कहा- "क्वार्टर फाइनल में पहुंचना और..."