गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 7 दिसंबर को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया, जिसमें चार नए मंत्रियों को शामिल किया गया। राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने प्रशांत फूकन, कौशिक राय, कृष्णेंदु पॉल और रूपेश गोआला को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। ये सभी मंत्री भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सरमा और उनके मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
प्रशांत फूकन डिब्रूगढ़ से चार बार विधायक रह चुके हैं, जबकि कृष्णेंदु पॉल पाथरकांडी से दो बार निर्वाचित हुए हैं। कौशिक राय और रूपेश गोआला पहली बार विधायक बने हैं, जो क्रमशः लखीपुर और डूम डूमा का प्रतिनिधित्व करते हैं। इनमें से फूकन और गोआला ऊपरी असम के चाय जिलों, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि पॉल और राय बराक घाटी के श्रीभूमि और कछार जिलों से हैं। इन नए सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के मंत्रिमंडल की कुल संख्या 19 हो गई है।
मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि मंत्रिमंडल में अभी भी एक स्थान रिक्त है, जिसे आने वाले समय में भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में चल रही विकास गतिविधियों और व्यापक परियोजनाओं के प्रभावी प्रबंधन के लिए अतिरिक्त मंत्रियों की जरूरत महसूस हो रही थी। इसी के तहत चार नए मंत्रियों को शामिल किया गया है, ताकि इन कार्यों की निगरानी बेहतर तरीके से हो सके।