गुवाहाटी: असम में सोमवार को 1,120 और लोगों के कोरोना मरीज पाए जाने के बाद राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की तादाद बढ़कर 5,75,220 हो गई है और 17 और संक्रमितों की मौत होने के बाद कुल मरने वालों की तादाद 5,404 हो गई. इस बात की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने बताया कि कोरोना वायरस के 1,347 और मरीजों की मौत हुई है, किन्तु सरकार ने उन्हें कुल मृतक संख्या में शामिल नहीं किया है क्योंकि ये मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे.
सूबे में अभी 9,749 एक्टिव केस हैं और 5,58,720 लोग संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं. राज्य में रविवार को कोरोना संक्रमण के 568 नए केस दर्ज किए गए थे, वहीं शनिवार को 986 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जबकि 15 मरीजों की जान चली गई थी. कई पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण के मामलों में कमी की वजह से राष्ट्रीय औसत में गिरावट देखी गई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के साप्ताहिक मामलों में 4 फीसदी की गिरावट आई है. जबकि पिछले सप्ताह मामलों में 7.5 फीसदी की बढ़ोतरी रिपोर्ट की गई थी.
वहीं, असम के पड़ोसी राज्य नागालैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 81 नए केस सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल तादाद सोमवार को 28,709 हो गई. एक स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में संक्रमण की वजह से सोमवार को किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई और मरने वालों की संख्या 585 बनी रही. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 1,397 है. बीते 24 घंटे में 60 लोग संक्रमण से उबरे, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल तादाद 25,906 हो गई. संक्रमण से उबरने की दर 90.23 प्रतिशत है.
17 जुलाई से अब तक नहीं हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि, जानिए आज का भाव
मॉडर्ना वैक्सीन को ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन के बीच मिली मंजूरी
एचडीएफसी बैंक चालू वित्त वर्ष में एमएसएमई कवरेज का करेगा विस्तार