असम में मिले कोरोना के 929 नए केस, बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत

असम में मिले कोरोना के 929 नए केस, बीते 24 घंटों में 16 मरीजों की मौत
Share:

गुवाहाटी: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने कहा कि असम में मंगलवार को कोरोना वायरस के चलते 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि 929 नए केस सामने आए. वहीं ताजा मामले के साथ ही सूबे में संक्रमितों के कुल केस 5,76,149 तक पहुंच गए हैं. NHM के मुताबिक, बोंगाईगांव, गोलाघाट, होजई और कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 2-2 लोगों और धेमाजी, जोरहाट, कामरूप, कार्बी आंगलोंग, लखीमपुर, शिवसागर, तिनसुकिया और उदलगुरी जिलों में एक-एक मरीज की मौत के साथ, मृतकों की तादाद बढ़कर 5,420 हो गई है.

NHM ने कहा कि अब तक 1,347 और कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है, किन्तु सरकार के डेथ ऑडिट बोर्ड ने उन्हें कोविड के कारण होने वाली मौतों में शामिल नहीं किया है, क्योंकि उन्हें दूसरी बीमारियां भी थीं. NHM दैनिक बुलेटिन में बताया गया है कि मंगलवार को राज्य में 1,14,152 नमूनों की टेस्टिंग की गई जिससे 929 मरीजों के संक्रमित होने का पता चला. फिलहाव राज्य में सकारात्मकता दर 0.81 फीसद दर्ज की गई है. वहीं सोमवार को प्रदेश में 1,40,454 सैम्पल्स के परीक्षण किए गए थे, जिसमें 1,120 लोगों इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. 

वर्तमान में, राज्य में 9,698 सक्रीय मामले हैं और उनका उपचार पूरे राज्य के विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों (CCCs) में किया जा रहा है, साथ ही कुछ को होम आइसोलेशन में भी रखा गया है. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, नए मामलों में से सबसे अधिक 155 मरीज कामरूप मेट्रोपॉलिटन से पाए गए, इसके बाद लखीमपुर में 85, बारपेटा में 54 और गोलाघाट में 51 मरीज पाए गए. असम में 5,76,149 COVID-19 मामलों के साथ, अब तक कुल 1,98,50,867 नमूनों के परीक्षण के मुकाबले कुल सकारात्मकता दर 2.90 फीसद है.

भारतीय सेना ने गुलमर्ग में लहराया 100 फीट ऊंचा राष्ट्र ध्वज

वित्त मंत्रालय ने 17 राज्यों को 9,871 करोड़ रुपये का राजस्व घाटा अनुदान किया जारी

अडानी समूह अक्टूबर में गुवाहाटी हवाईअड्डे का कर सकता है अधिग्रहण: रिपोर्ट्स

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -