असम में सकता है प्रदर्शनकारियों के मुख्‍य आयोजक के खिलाफ केस दर्ज

असम में सकता है प्रदर्शनकारियों के मुख्‍य आयोजक के खिलाफ केस दर्ज
Share:

नई दिल्ली: राजधानी दिल्‍ली के शाहीन बाग में लगातार कुछ दिनों से बढ़ रहा CAA को लेकर आक्रोश और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटिजन(NRC) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन के मुख्‍य आयोजन सरजिल के खिलाफ असम सरकार ने केस दर्ज करने की योजना बना ली है. जंहा असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि शाहीन बाग में सरजिल ने असम को भारत से तोड़ने के बात कही थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. राज्य सरकार ने वीडियो का संज्ञान लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा.

मिली जानकरी के अनुसार भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा का कहना है कि शाहीन बाग में देश को टुकड़े-टुकड़े करने की साजिश हो रही है. इस दौरान उन्होंने एक वीडियो भी दिखाया है. यह वहीं असम वाला वीडियो था, जिसे लेकर काफी हंगामा मचा है. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में भारत के खिलाफ भाषण दिया जा रहा है. असम को भारत से अलग करने का आह्वान किया जा रहा है.

दिल्‍ली में अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संबित पात्रा ने कहा कि शाहीन बाग में चल रहे प्रदर्शन को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समर्थन दे रही हैं. वहीं यह भी कहा अजा रहा है कि यहां संबित पात्रा ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट का भी जिक्र किया, जिसमें उन्‍होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों के साथ होने के बारे में कहा हैं. जंहा इस बात पर संबित पात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शाहीन बाग को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.

मुजफ्फरनगर: मदीना चौक पर CAA के खिलाफ प्रदर्शन, दिखे विवादित पोस्टर्स

शिवसेना का बड़ा एलान, पाक और बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकालना जरुरी

भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का अजीब ज्ञान, पोहा खाने के स्टाइल से बांग्लादेशी को पहचाना

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -