नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक आ चुके है और पांच राज्यों में इन चुनावों की तारीखे भी घोषित की जा चुकी है. इस आगामी चुनाव में वोट डालना हर नागरिक का अधिकार भी है और जिम्मेदारी भी. अकसर लोग सोचते है कि एक-दो वोट से देश या सरकार को क्या फर्क पड़ेगा, लेकिन हकीकत तो यह है कि देश के किसी भी चुनाव में एक-एक नागरिक के वोट का बहुमूल्य महत्त्व होता है. ऐसे में अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे है तो आपको इन बातो को पहले से ही जान लेना चाहिए.
वोटर आईडी खोने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें, जाने खास बातें
अपने उम्मीदवार को जाने
कई बार लोग पार्टी के प्रचार से प्रभावित होकर या अपने दोस्तों या अन्य लोगों के देखादेखी किसी भी उम्मीद्वार को वोट दे देते है. लेकिन आपको वोट डालने से पहले अपने उम्मीदवार के बारे में अच्छे से जानना बेहद जरुरी होता है. आप अपने उम्मीदवार के बारे में जानने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है. इंटरनेट पर आज तक़रीबन हर नेता के बारे में तमाम जानकारियां होती है.
VVPAT रशीद लेना न भूले
हर पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM ) के ठीक बगल में इस बार एक VVPAT मशीन भी लगी होगी, जो वोटर के वोट डालने कि बाद एक रशीद प्रदान करेगी. आप इस रशीद को लेना न भूले. इस रशीद से आप यह सुनिस्चित कर पाएंगे की आपने जिसे वोट दिया है आपका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं .
इस सीट पर कांग्रेस को 20 साल से नहीं मिली जीत
इन दो मुख्य बातों को ध्यान में रखने के साथ-साथ आप इंटरनेट पर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर पहले से ही यह भी सुनिश्चित कर सकते है कि आपके घर से सबसे नजदीकी पोलिंग बूथ कोनसा है और कितने दूर है.
खबरें और भी
इस तरह पता लगाएं अपना नज़दीकी मतदान केंद्र
मध्यप्रदेश चुनाव: विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे बीजेपी के ये सांसद, पार्टी में मची खलबली
लोकसभा चुनाव : टूटने की कगार पर पहुंची इनेलो, बीजेपी को हो सकता है फायदा
मध्यप्रदेश चुनाव: एनसीपी ने जारी किया घोषणापत्र, 200 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार