कोविड वैक्सीन से एक शख्स हुआ बीमार, कंपनी ने परिक्षण पर लगाई पाबंदी

कोविड वैक्सीन से एक शख्स हुआ बीमार, कंपनी ने परिक्षण पर लगाई पाबंदी
Share:

COVID-19 महामारी के मध्य सबकी नजरे अमेरिका की एस्ट्राजेनेका कंपनी पर गड़ी हुई थीं. माना जा रहा था कि कंपनी शीघ्र ही COVID-19 वायरस की वैक्सीन को तैयार कर लेगी, किन्तु फिलहाल ऐसा होता दिखाई नहीं दे रहा है. एस्ट्राजेनेका ने अपने आखिरी चरण के वैक्सीन ट्रायल पर पाबंदी लगा दी है. कंपनी की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि जांच के दौरान एक शख्स बीमार पड़ गया, जिसके पश्चात् हमने जांच पर रोक लगाने का निर्णय किया है. 

वही बयान में कहा गया कि यह एक रूटीन रोक है, क्योंकि जांच में सम्मिलित शख्स की बीमारी के बारे में अभी तक अधिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. इस पर समीक्षा के पश्चात् ही जांच को आगे बढ़ाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एस्ट्राजेनेका ने COVID-19 वैक्सीन ट्रायल पर सुरक्षा वजहों के चलते पाबंदी लगा दी है. कंपनी की ओर से यह फैसला इसलिए लिया गया, क्योंकि जांच के अंतिम चरण में एक प्रतिभागी पर इसके सीरियस प्रतिकूल असर हो रहे थे. 

साथ ही जिस वैक्सीन पर पाबंदी लगाई गई है, उसे लेकर माना जा रहा था कि वो COVID-19 से लड़ने में कारगार हथियार होगी.मीडिया रिपोर्ट ने एस्ट्राजेनेका के प्रवक्ता के बयान के हवाले से कहा कि मानक समीक्षा प्रक्रिया ने सिक्योरिटी डाटा की समीक्षा करने की मंजूरी देने के लिए वैक्सीनेसन पर पाबंदी लगा दी है. यह स्टडी विभिन्न स्थलों पर एस्ट्राजेनेका तथा यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड के शोधकर्ताओं द्वारा विकसित किए जा रहे कोरोना वैक्सीन की जांच कर रही है. इसी के साथ अब वैक्सीन में रुकावट उत्पन्न हो गई है. 

चीन की बेशर्मी, भारत पर लगाया सीमा उल्लंघन और गोलीबारी करने का आरोप

पाकिस्तान को बड़ा झटका, इंटरनेशनल ट्रिब्यून ने लगाया 580 करोड़ डॉलर का जुर्माना

दुनियाभर में कोरोना ने मचाया आतंक, अब तक सामने आए इतने केस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -