नई दिल्ली: वर्ष 2020 के शुरू में ही धनु राशि में 5 बड़े ग्रहों का जमावड़ा लगा हुआ रहेगा और आगे चलकर 25 जनवरी को शनि मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिससे बड़े सामाजिक और राजनैतिक बदलाव आएंगे। इसके साथ ही जनवरी के बीच में लगने वाला चंद्र ग्रहण और जून के महीने में लग रहे दो बड़े ग्रहण, जो कि भारत में नज़र आएँगे, बड़े राजनैतिक उठा-पटक के संकेत दे रहे हैं। देखते हैं साल 2020 भारत के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के लिए कैसा होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को कन्या लग्न में हुआ था। इनकी कार्यशैली की ही तरह इनकी कुंडली भी काफी विलक्षण है। अमित शाह की कुंडली में दो अहम स्थान परिवर्तन योग बन रहे हैं। दूसरे और 12वें घर के स्वामी सूर्य और शुक्र का स्थान परिवर्तन योग इनको प्रखर वक्ता और राजनीतिज्ञ बनाते हैं तो वही अष्टम और लाभ स्थान में चन्द्रमा और मंगल का स्थान परिवर्तन योग आश्चर्यजनक तेज़ी से फैसला लेने का साहस देता है।
मौजूदा हालत में राहु-चंद्र की दशा में चल रहे अमित शाह को स्वास्थ्य के संबंध में सतर्क रहना होगा। अष्टम भाव में पड़े चन्द्रमा की अन्तर्दशा की वजह से अभी हाल ही में उनके द्वारा पास किए नागरिकता संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट कुछ प्रतिकूल फैसला दे सकता है जिससे इन्हें अपनी नीतियों में और बिल में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है।
अंतरराष्ट्रीय खेल में डोपिंग के मुद्दों में 13 फीसदी की बढ़त
NRC से पहले NPR की तरफ कदम बढ़ा रही मोदी सरकार, कई राज्यों में हो रहा विरोध
8 जनवरी को बैंक और बीमा कर्मचारी करेंगे हड़ताल, उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर