जानिये आखिर क्या है वहम, कैसे पाए इससे छुटकारा

जानिये आखिर क्या है वहम, कैसे पाए इससे छुटकारा
Share:

यदि आपका मन भी छोटी छोटी बातों को लेकर वहम करने लगता है या किसी वहम की वजह से आपको डर लगता है तो अपने वहम की वजह भी जान लीजिए. इसके अलावा वहम की समस्या मन से पैदा होती है. वही इसका मुख्य ग्रह चन्द्रमा होता है. वही चन्द्रमा के साथ छाया ग्रहों का सम्बन्ध वहम को जन्म देता है. इसके साथ ही वायु तत्व की राशियों में सबसे ज्यादा वहम की संभावनाएं होती हैं. वही इसके बाद जल तत्व की राशियों को वहम होता है. चलिए जानते हैं आखिर क्यों किसी व्यक्ति को होता है वहम और कैसे वो इससे छुटकारा पा सकता है.  

वहम की अलग अलग स्थितियां कैसी होती हैं ?

- कुंडली में कोई योग स्थाई हो तो वहम स्थाई हो जाता है.
- कभी कभी किसी नकारात्मक ऊर्जा के कारण भी व्यक्ति को वहम हो जाता है.
- दशाओं के गड़बड़ होने पर भी वहम की स्थितियां बन जाती हैं.
- गलत रत्न पहनने पर भी वहम जैसी स्थितियां हो जाती हैं.
- कभी कभी गलत मंत्र जप भी समस्या दे देते हैं.

किन आदतों से वहम की समस्या पैदा हो जाती है-

- नित्य स्नान न करने से, साफ सफाई से न रहने पर भी व्यक्ति को वहम होने लगता है.
- गलत और खराब संगति में रहने से भी मन में वहम घर कर लेता है.  
- हरे वृक्ष काटने पर व्यक्ति वहमी हो सकता है.   
- नशे की आदत होने पर वहम होता है.  

वहम को दूर करने के उपाय क्या हैं-

- नित्य प्रातः सूर्य को जल अर्पित करें.
- प्रातः 108 बार गायत्री मंत्र का जप करें.
- पूर्णिमा का व्रत जरूर रखें.
- सलाह लेकर एक पन्ना या पीला पुखराज धारण करें.
- चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस ग्रह से पानी का है अनोखा नाता, जानिये जल का सही प्रयोग

माथे की लकीरों से जानिये किस्मत के बारे में पूरी डिटेल

शुक्र ग्रह है कमजोर तो ऐसे बनाये बलवान, होंगे मालामाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -