Taiwan की स्मार्टफोन कंपनी Asus ने भारत में अपने नए दो स्मार्टफोन पेश किए हैं. इनका नाम Asus ने ZenFone Max Pro M2 और ZenFone Max M2 रखा हैं. बता दें कि दोनों स्मार्टफोन में थोड़ा सा ही फर्क है. जानकारी के मुताबिक, दोनों ही स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा सेटअप और बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध हैं. तो आइए जानते हैं दोनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स...
Asus ZenFone Max Pro M2 फीचर्स...
सिम - डुअल सिम (नैनो)
एंड्रॉयड - 8.1 ओरियो (ज़ेडबी630केएल)
डिस्प्ले - 6.26 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल)
प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
रैम के तीन विकल्प हैं- 3 जीबी, 4 जीबी और 6 जीबी रैम। रियर कैमरा - प्राइमरी सेंसर 12 mp के साथ 5 mp का सेंसर
फ्रंट पैनल - एलईडी फ्लैश के साथ 13 mp
इनबिल्ट स्टोरेज -32 जीबी या 64 जीबी
बैटरी-5,000 एमएएच
Asus ZenFone Max M2 फीचर्स....
प्रोसेसर- क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर
प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2mp
बैटरी- 4,000 एमएएच
इसके अलावा सभी फीचर्स Max Pro M2 जैसे ही है.
Asus ZenFone Max M2 की कीमत की बात की जाए तो भारत में 12,999 रुपये से शुरू होती है. जहां 3 GB रैम/ 32 GB इनबिल्ट स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलेगा. वहीं 4 GB रैम/ 64 GB स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा. इसके बाद 16,999 रुपये में 6 GB रैम/ 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट आप खरीद सकते हैं.
Max M2 की कीमत कंपनी ने 9,999 रुपये रखी है. वहीं आपको बता दें कि यह कीमत 3GB रैम/ 32GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की है और इस फोन के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हैं. जबकि इस फोन की बिक्री 20 दिसंबर से ब्लू और ब्लैक रंग में Flipkart पर शुरू होगी.
बड़ा खुलासा, भारतीय अपने मोबाइल में रखते हैं इतना वजन, आधा भी नहीं करते यूज
फेम इंडिया मैगजीन-एशिया पोस्ट सर्वे 2018 : गणेश सिंह ने पाया ख़ास मुकाम, बनें सबसे 'लोकप्रिय' सांसद
हिन्दुस्तान में आज आएगा nokia 8.1
फिर खुशी से झूम उठें JIO ग्राहक, कंपनी ने अब कर दिया कुछ ऐसा