Asus कम्पनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Zenfone Go 4.5 का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. कम्पनी अपने इस स्मार्टफोन को दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध कराएगी. इस स्मार्टफोन के पहले वैरिएंट की कीमत 5,299 रुपये होगी जिसमे 5MP का रियर कैमरा और 0.3MP का फर्न्ट कैमरा दिया जायेगा. इसके दूसरे वैरिएंट की कीमत 5,699 रुपये बताई है.
Buy Asus Zenfone Go (2nd Gen) From Flipkart
इसके दूसरे वैरिएंट में 8MP का रियर कैमरा और 2MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Zenfone Go 4.5 (ZB452KG) स्मार्टफोन को स्नैपडील, अमेजन, फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर उपलब्ध कराया गया है. कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन को ग्लैमर रेड, पर्ल व्हाइट, लेमन यलो, ग्लेशियर ग्रे, सिल्वर ब्लू और शीर गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया है.
Buy Asus Zenfone Go ZC451TG (Black) From Amazon
इस स्मार्टफोन के फीचर इस तरह है इसमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोससर, 1GB रैम, माइक्रो USB, GPS, ब्लूटूथ और ग्लोनास दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 2070mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन का वजन 125 ग्राम है.