नई दिल्ली : आसुस ने कुछ महीने पहले अगस्त में भारत में अपने 2 नए स्मार्टफोन लांच किये थे लेकिन इनकी बिक्री या उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी थी. दोनों ही प्रीमियम बजट के स्मार्टफोन है. असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स और ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा अब भारत में बिक्री के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है. दोनों की कीमत देखे तो 49,999 रुपये से शुरू होती है.
असूस ज़ेनफोन 3 अल्ट्रा (ज़ेडयू680केएल) में 6.8 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है. इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है. इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. 23 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आएगा. 4600 एमएएच की बैटरी है. यह ग्लेसियर सिल्वर और टाइटेनियम ग्रे कलर में मिलेगा.
असूस ज़ेनफोन 3 डिलक्स (ज़ेडएस570केएल) में 5.7 इंच का 1080 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन वाला सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इसमें क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम और इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. रियर कैमरा 23 मेगापिक्सल का है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में 3000 एमएएच की बैटरी है.
ये अमेरिकन कंपनी ग्राहकों को देगी 10Gbps की इन्टरनेट स्पीड