बाजार में Asus ZenFone 6 हुआ पेश, ये होगी खासियत

बाजार में Asus ZenFone 6 हुआ पेश, ये होगी खासियत
Share:

एक प्रेस इवेंट के दौरान Asus Zenfone 6 स्मार्टफोन को स्पेन में लॉन्च किया जा चुका है. स्मार्टफोन Zenfone 5Z का सक्सेसर पिछले साल आए Asus Zenfone 6 के लिए कहा जा सकता है. Asus ZenFone 6 रोटेटिंग कैमरा के साथ आया कंपनी का पहला स्मार्टफोन है. फोन से बेजल कम करने और फुल स्क्रीन के लिए कंपनी ने फ्लिपिंग कैमरा का इस्तेमाल किया है. फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो आम तौर पर फोन के रियर पर रहता है, लेकिन सेल्फी शूटर के इस्तेमाल के लिए रोटेट होकर फ्रंट में आ जाता है. Asus ने इस मामले में Samsung को फॉलो किया है. Samsung ने रोटेटिंग कैमरा पिछले महीने A80 में ग्राहको के लिए पेश किया था.

फेसबुक ने पेश किया, ये शानदार फीचर

कंपनी ने बहुत सिंपल तरीके से Asus Zenfone 6 का रोटेटिंग कैमरा काम करता है. इसी के साथ Asus यूजर्स कैमरा के रोटेशन को कंट्रोल भी कर सकते हैं. यूजर्स कैमरा को किसी भी एंगल पर रोक कर पिक्चर्स क्लिक कर सकते हैं. कंपनी ने फॉल-प्रोटेक्शन कैमरा मॉड्यूल भी एड किया है. इसमें अगर फोन में एकदम से कोई मूवमेंट होगी, तो कैमरा अपने-आप अपनी बेस पोजीशन में चला जाएगा. Asus ZenFone 6 में फुल स्क्रीन को कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 से कवर किया गया है. और 3D कर्व्ड ग्लास बैक पर दिया गया है.

भारतीय डेवलपर्स के लिए 'माइक्रोसॉफ्ट' फ्री में कर रहा ये काम

प्राप्त जानकारी के ​अनुसार कंपनी ने 6GB + 64GB वैरिएंट के Asus ZenFone 6  की कीमत  EUR 499 यानि की करीब Rs. 39,100 तय की है. इससे ऊपर के वैरिएंट 6GB + 128GB की कीमत EUR 559 यानि की करीब Rs. 43,800 है और सबसे टॉप वैरिएंट 8GB + 256GB की कीमत EUR 599 यानि की Rs. 47,000 है. फोन Asus eShop पर उपलब्ध है और मई 25 से इसकी शिपिंग शुरू होगी. यह फोन भारत में कब आएगा फिलहाल इसके बारे में कुछ कहा नहीं गया है. फोन मिडनाइट ब्लैक और ट्वाइलाइट सिल्वर कलर में Asus के अनुसार पेश किया जाएगा.

Tata Sky Binge Fire TV हुआ लॉन्च, सेट-टॉप बॉक्स की नहीं पड़ेगी जरूरत

अगर WhatsApp कॉल के कारण डाटा को उड़ने से बचाना चाहते है तो, अपनाएं ये तरीके

ASUS ZenFone 6 को लेकर लीक आई सामने, आज होगा लॉन्च

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -