Asus ने नया स्मार्टफोन Asus ZenFone Ares लॉन्च कर दिया. आसुस ने स्मार्टफोन को ताइवान में लॉन्च किया है. फोन को कई खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. फोन की शुरुआती कीमत 333 डॉलर है यानि के 22800 रुपये है .
फोन के स्पेसिफिकेशन कि बात कि जाए तो फोन में स्नैपड्रैगन का 821 चिप सेट दिया गया है. फोन में 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. फोन की सबसे खास बात ये है कि फोन में 8 GB रैम के साथ आ रहा है. फोन यूजर्स को 128 जीबी की स्टोरेज के साथ आता है. फोन में कैमरा की बात की जाए तो फोन में 23 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फरंट कैमरा है.
स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड के नूगा वर्जन पर चलता है. बेहतर बैटरी पॉवर के लिए फोन में 3300 mAh की बैटरी दी गई है. फोन क्विक चार्जिंग को सपॉर्ट करता है. फोन की ऑडियो क्वालिटी की बात की जाए तो फोन में सोनिक मास्टर 3.0 हाइ रेजॉलूशन ऑडियो 384 kHz का फीचर दिया गया है. स्मार्टफोन में मौजूद रैम, स्टोरेज और कैमरा इस फोन को बाकी फोन के मुकाबले अलग बनाते हैं.
इस नए रूप में पेश हुआ सैमसंग galaxy S9+
पत्रकारों की पेंशन में हुआ 10 गुना इजाफा
आसुस के इस शानदार मोबाइल की लगी है सेल