हाल ही में आसुस ने अपने नए डिवाइस को पेश करते हुए ज़ेनपैड 3एस 10 टैबलेट को लांच कर दिया है. जिसकी कीमत करीब 28,300 रुपये बताई गयी है. इसके उपलब्ध होने की सम्भावना के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नही आयी है. किन्तु यह जल्दी उपलब्ध कराया जा सकता है.
आसुस ने अपने इस टेबलेट में ट्रू2लाइफ तकनीक से लैस 9.7 इंच की क्यूएक्सजीए (2048x1536 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ हेक्सा-कोर मीडियाटेक एमटी8176 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी या 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के विकल्प में दिया गया है. जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.
वही इसमें 5 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है. वही इसमें 5900 एमएएच की बेट्री भी दी गयी है. इसी के साथ अन्य सारे बेसिक फीचर्स भी दिए गए है.