कहते है बच्चा मां के गर्भ से सीखना शुरू कर देता है. मगर वह उम्र कोनसी होती है जब बच्चा ज्यादा तेजी से सीखना शुरू कर दे. सोचने वाली बात है किताबे बहुत कुछ सिखाती है. अपने बच्चों का किताबों की दुनिया से परिचय कराने की सही उम्र चार साल होती है.
एक नई रिसर्च के अनुसार, यदि बच्चे चार साल की उम्र में किताबों में व्यस्त रहते है तो उनका मस्तिष्क भाषा को सीखने में लग जाता है और इस तरह 18 साल की उम्र तक उनमे विचार जल्दी विकसित होने लगते है. 4 साल की उम्र में शैक्षणिक खिलौने, चिड़ियाघर की सैर और मनोरंजन पार्क में मस्ती भी बच्चों को बहुत कुछ सिखाती है.
ये सब चीजे आठ साल की उम्र में बच्चों को दी जाए तो इसका इतना प्रभावी असर नहीं होता है. इससे यह बात तो स्पष्ट होती है कि चार साल की उम्र विकास की दृष्टी से काफी संवेदनशील होती है. आज के समय में जब बच्चों का टीवी और कम्प्यूटर गेम्स के चक्कर में किताबों से रिश्ता खत्म होता जा रहा है.
ये भी पढ़े
इन चीजों को एक साथ खाने से बनता है पेट में जहर
लड़कियों को लंबे लड़के पसंद होते है, जानिए कारण