फैन के कहने पर इस महिला खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत जिसे देखकर दंग रह गए सब

फैन के कहने पर इस महिला खिलाड़ी ने की ऐसी हरकत जिसे देखकर दंग रह गए सब
Share:

फुटबॉल (Football) एक ऐसा खेल है जिसके खिलाड़ी ही नहीं बल्कि फैंस भी बेहद जुनूनी होते हैं. इस जुनून में खिलाड़ी और फैंस कुछ ना कुछ ऐसा कर गुजरते हैं कि दुनिया हैरान रह जाती है. फुटबॉल की बात करें तो इस खेल में मैच के बाद खिलाड़ी अकसर एक-दूसरे से अपनी जर्सी बदलते हैं. ये रीत अकसर पुरुष फुटबॉल में देखी जाती है लेकिन साल 2011 में एक महिला फुटबॉलर ने बीच मैदान पर ऐसा कर दिया, वो भी किसी खिलाड़ी के साथ नहीं बल्कि स्टेडियम में बैठे एक फैन के साथ.

महिला फुटबॉलर ने उतार दी टीशर्ट: भरे स्टेडियम में अपनी टीशर्ट उतारने का ये कारनामा किया था स्वीडन की फुटबॉलर जोसफिन एहकिस्ट ने, जिन्होंने जर्मनी के खिलाफ हुए एक मुकाबले के बाद एक जर्मन फैन को अपनी टीशर्ट उतारकर दे दी. दरअसल मैच खत्म हुआ और जोसफिन एहकिस्ट स्टैंड्स की ओर गई, जहां एक फैन ने अपनी टीशर्ट उतारी और एहकिस्ट से अपनी टीशर्ट देने को कहा. एहकिस्ट पहले थोड़ी हिचकिचाईं लेकिन इसके बाद उन्होंने तुरंत अपनी टीशर्ट उतार दी. एहकिस्ट ने उस जर्मन फैन की टीशर्ट पहनी ली. इसके बाद उस फैन ने एहकिस्ट के गालों पर किस भी कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ.

कौन हैं जोसफिन एहकिस्ट: जोसफिन एहकिस्ट स्वीडन फुटबॉल टीम की विंगर थी, जिन्होंने साल 2013 में संन्यास ले लिया. स्वीडन के लिए उन्होंने 80 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने 20 गोल दागे. जोसफिन एहकिस्ट ने अपने करियर का आगाज साल 1998 में किया था और 2002 में उन्होंने स्वीडन की टीम में जगह बनाई थी. साल 2011 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में एहकिस्ट ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था. जोसफिन एहकिस्ट ने स्वीडन के लिए 2 वर्ल्ड कप और 2 ओलिंपिक्स में हिस्सा लिया. वो एथेंस और बीजिंग ओलिंपिक में स्वीडन का प्रतिनिधित्व करने में सफल रहीं.

जल्द हिमाचल प्रदेश में फिर शुरू होगी बस सुविधा, निगम को है अनमति का इंतज़ार

इस खिलाड़ी के प्रस्ताव पर आग बबूला हुए कपिल देव, बोले- भारत से क्रिकेट खेलने के लिए बैचेन...

आशीष नेहरा का बड़ा बयान, कहा- थूक और पसीने की जगह वैसलीन नहीं ले सकती

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -