अटल जी के खातिर दिलीप कुमार ने लगाई थी पाक पीएम को फटकार

अटल जी के खातिर दिलीप कुमार ने लगाई थी पाक पीएम को फटकार
Share:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न सम्मानित हो चुके स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का आज जन्मदिन है. आपको बता दें अटल जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में हुआ था और उन्होंने इसी साल 16 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अटल जी के पूरे कार्यकाल पर आज तक उनपर व्यक्तिगत किसी भी प्रकार का आरोप नहीं लगा है. वो एक नेक और सच्चे दिल इंसान थे और करोड़ो लोगों की प्रेणना भी थे. आपको बता दें अटल जी दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के बहुत करीब रहे हैं.

 जी हाँ... और दिलीप कुमार ने तो अटल जी के लिए पाकिस्तानी पीएम तक को डांट दिया था. सूत्रों की माने तो वाकया कारगिल युद्ध के समय का था. इस बारे में पाक के पूर्व फॉरेन मिनिस्टर खुर्शीद कसूरी की किताब 'नाइदर अ हॉक नॉर अ डव' में लिखा है कि- 'एक बार जब जंग को खत्म करने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ को फोन किया था और उनकी बात एक्टर दिलीप कुमार से करवाई थी. नवाज दिलीप कुमार की आवाज सुनकर चौंक गए थे.'

फोन पर बातचीत के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी ने शरीफ से अपनी लाहौर यात्रा का जिक्र करते हुए उनकी कारगिल युद्ध को लेकर निंदा की थी और इसी वजह से अटल जी ने दिलीप कुमार को फोन दे दिया था और नवाज शरीफ से बात करने को कहा. इसके बाद दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से कहा, 'मियां साहब हम आपकी तरफ से ऐसी उम्मीद नहीं करते थे, क्योंकि आपने हमेशा कहा है कि आप भारत और पाकिस्तान के बीच शांति चाहते हैं.'

आपको बता दें अटल जी के कहने पर दिलीप कुमार ने नवाज शरीफ से बात की और कहा, ‘मैं एक भारतीय मुसलमान के तौर पर आपको बताना चाहता हूं कि पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति में भारतीय मुस्लिम बहुत असुरक्षित हो जाते हैं और उन्हें अपने घरों से भी बाहर निकलना मुश्किल लगता है. इसलिए हालात को काबू रखने में कुछ कीजिए.’

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद पहली बार खुलकर बोले राणा दग्गुबाती

नैनीताल में वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान इस वजह से ड़र रहे हैं अभिषेक

देशभक्ति की भावना के साथ उरी का पहला गीत "छल्ला" आज होगा रिलीज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -