नई दिल्ली : देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का निधन हो चूका है. उन्होंने 93 वर्ष की उम्र मे दिल्ली के एम्स में आख़िरी सास ली. आज सुबह से ही उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी. सुबह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में बीजेपी के बड़े - बड़े नेताओं का आना जाना लगा हुआ था. बता दें कि वह बीते 11 जून से ही दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.
उनके निधन का समाचार सुनते ही देश के राजनितिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई. उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी सहित पार्टी के बड़े नेताओं ने शोक जताया.
पीएम मोदी ने कहा 'मैं नि: शब्द हूँ लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है. हमारे सम्मानीय अटल जी नहीं रहे उनके जीवन का हर पल देश के लिए समर्पित था. मेरे पास अटल जी की अनगिनत यादें है'
राष्ट्रपति ने कहा 'में बहुत ज्यादा दुखी हूँ भारत के पूर्व पीएम सच्चे देश भक्त थे. उनका नेतृत्व दूरदर्शिता और उनकी परिपक्वता हमेशा हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी'
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीटर पर लिखा 'अटल जी का जाना व्यक्तिगत नुकसान है. भारतीय राजनीति के ऐसे पुरुष को मैं कोटि कोटि नमन करता हूँ . ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.'
राहुल ने कहा 'भारत की धरती ने अपना महान बेटा खोया, अटल जी को करोडो लोग मान सम्मान देते थे. मेरी सवेंदना उनके परिवार के साथ है. हम उन्हें याद करेंगे.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा 'अटल जी अमर रहे'
आडवाणी ने कहा 'वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त थे मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं है. वो हमेशा लोगों को प्रेरणा देते रहेंगे.'
ख़बरें और भी...
बॉलीवुड से भी जुड़े थे अटल बिहारी वाजपेयी, देखें अनदेखी तस्वीरें
मोदी और वायपेयी का रिश्ता, CM बनाने के लिए शमशान से फोन कर बुलाया था
अटल बिहारी वाजपेयी की कविता में नज़र आये शाहरुख़ खान
पर्दे पर भी दिखाई देंगे अटल बिहारी वाजपेयी
त्रिपुरा के राज्यपाल ने अटल बिहारी के निधन से पहले ही दे दी श्रद्धांजलि, हंगामा होने पर मांगी माफी