नई दिल्ली : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार आज शाम राजघाट के पास शांति वन में शाम चार बजे किया जाएगा. अंतिम संस्कार के बाद यहीं पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल भी बनाया जाएगा.
...जब अटलजी को हराने के लिए कांग्रेस ने लिया था कॉमेडियन का सहारा
पूर्व प्रधानमंत्री की समाधी दो पूर्व प्रधानमंत्रियों- लाल बहादुर शास्त्री (विजय घाट) और जवाहरलाल नेहरू (शांति वन) की समाधियों के बीच में बनाई जाएगी. गृह मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्मृति स्थल के अंदर और बाहर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही बीएसफ की एक टुकड़ी भी स्मृति स्थल की निगरानी करने में लगी हुई है. बता दें कि यमुना के किनारे अटल बिहारी वाजपेयी का समाधि स्थल बनाया जाएगा.
पहली बार सिर्फ 13 दिनों के लिए प्रधानमंत्री बने थे अटल, जाने उनसे जुडी 10 अनसुनी बातें
अटल बिहारी वाजपेयी की शव यात्रा कृष्ण मेनन मार्ग, सुनहरी बाग, तुगलक रोड, अकबर रोड, तीन जनवरी मार्ग, जनपथ से लेकर विडंसर प्लेस, मान सिंह रोड, सी-हेक्सागॉन से शाहजहां रोड, राजपथ पर मान सिंह रोड से होते हुए सी-हैक्सागॉन तक, केजी मार्ग पर फिरोजशाह रोड, कॉपरनिकस मार्ग, शाहजहां रोड, जाकिर हुसैन मार्ग, तिलक मार्ग, भगवान दास रोड, मथुरा रोड, भैंरो सिंह मार्ग टी प्वाइंट तक, बहादुरशाह जफर मार्ग से होकर इंडिया गेट तक, आइपी मार्ग, डीडीयू मार्ग, जहवाहर लाल नेहरू मार्ग, आइजी स्टेडियम टी प्वाइंट से युमना बाजार, दिल्ली गेट से छत्ता रेल, नेता जी सुभाष मार्ग से शांति वन तक पहुंचेगी.
ख़बरें और भी...
यमुना किनारे होगा अटलजी का अंतिम संस्कार, देश भर में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित
चीनी समाचार एजेंसी ने वाजपेयी की जगह फर्नांडीज की तस्वीर लगा दी, लोगों का गुस्सा फूटा