भारत के 10वें पीएम अटल बिहारी वाजपेयी एक राजनेता ही नहीं इसके साथ वह एक कवि, पत्रकार और एक कुशल वक्ता भी थे। आज हम आपको श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के अनमोल विचार बताएंगे जो आपके है जीवन में बहुत काम आएँगे तथा आपके लिए प्रेरणा को स्रोत होंगे। तो आइये जानते हैं अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा बोले गए अनमोल विचारों को –
1- इस देश को लेकर मेरी एक दृष्टि है, ऐसा भारत जो भूख, भय, निरक्षरता और अभाव से मुक्त हो।
2- छोटे मन से कोई बड़ा नहीं हो सकता और टूटे हुए मन से कोई खड़ा नही हो सकता।
3- जबतक सामाजिक न्याय नहीं है तब तक स्वतंत्रता अपूर्ण है।
4- अस्पृश्यता (Untouchability) कानून के विरुद्ध ही नहीं, बल्कि परमात्मा तथा मानवता के विरुद्ध भी एक गंभीर अपराध है।
5- मेरे पास न तो दादा की दौलत है और न ही पिता की संपत्ति, मेरे पास सिर्फ मेरी मां का आशीर्वाद है, जो इन सबसे बहुत बड़ा है।
6- मेरी कविता जंग का ऐलान है, पराजय की प्रस्तावना नहीं। मेरी कविता हारे हुए सिपाही का नैराश्य-निनाद नहीं, जूझते योद्धा का जय-संकल्प है। वह निराशा का स्वर नहीं, आत्मविश्वास का जयघोष है।
7- आप दोस्तों को बदल सकते हो लेकिन पड़ोसियों को नहीं।
8- देश में जो भेदभाव की दीवारें खड़ी हैं, उसका ढहाना जरूरी है। मानव और मानव के बीच भेदभाव को मिटाने के लिए एक राष्ट्रीय अभियान की आवश्यकता है।
9- भुखमरी ईश्वर का कोई विधान नहीं है बल्कि यह तो मानवीय व्यवस्थाओं कि विफलता का परिणाम है।
10- मुझे स्वदेश-प्रेम, जीवन-दर्शन, प्रकृति तथा मधुर भाव की कविताएँ बचपन से ही प्रभावित करती रही हैं।
भारती सिंह के गेम शो पर आपस में भिड़े कंटेस्टेंट, हुआ ये हाल
घट रहा कोरोना, लेकिन Omicron की दहशत बरक़रार, संक्रमित मरीजों की संख्या 415 के पार
भाजपा को बड़ा झटका, हरक सिंह रावत के बाद इस विधायक ने दिया इस्तीफा!