लखनऊ: बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या मामले में माफिया अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ की भी भूमिका सामने आई है. पुलिस एनकाउंटर मे मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और वकील खान सौलत हनीफ का मोबाइल चैट सामने आया है. अतीक के वकील खान सौलत हनीफ ने असद को उमेश पाल की फोटोज़ भेजी थी. कई तस्वीरें 19 फरवरी को सेंड की गई थी.
अतीक अहमद के बेटे असद ने उमेश पाल की उन्हीं तस्वीरों को अन्य शूटरों को फॉरवर्ड कर दिया था. इसके बाद 24 फरवरी को उमेश पाल का क़त्ल कर दिया गया था. उमेश पाल हत्या मामले में अब अतीक के वकील सौलत हनीफ को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है. बता दें कि, उमेश पाल अपहरण मामले में सौलत हनीफ को पहले ही उम्रकैद की सजा हो चुकी है और वह नैनी जेल में कैद है.
वहीं, बीते शनिवार को अतीक और अशरफ की जिस प्रकार से हत्या हुई और जिस तरह से यूपी पुलिस हाथ धोकर अतीक के गिरोह के पीछे पड़ी और अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ... उससे अतीक के गैंग में दहशत की एक लहर सी दौड़ गई. यहां तक कि जेल में कैद अतीक के दोनों बेटों के बर्ताव में परिवर्तन आया है और अतीक के तमाम गुर्गों ने पुलिस से बचने के लिए अब अपने-अपने मोबाइल ही स्विच ऑफ कर दिए हैं.
'मनीष सिसोदिया ही शराब घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता..', हाई कोर्ट में बोली CBI
Operation Destroy: आतंकियों के खिलाफ इंडियन आर्मी का अभियान, आतंकी हमले में बलिदान हुए थे 5 जवान
महिला मित्र को प्लेन के कॉकपिट में बिठाना पड़ा महंगा.., पायलट के खिलाफ शुरू हुई जांच