कोलकाता : स्टार फुटबॉलर मैनुएल लैंजारोते के दो गोल की मदद से एटीके ने हीरो इंडियन सुपर लीग के पांचवें सत्र के मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की. लैंजारोते ने दोनों गोल पहले हाफ में फ्री किक पर किए जबकि जमशेदुपर के लिए एकमात्र गोल मारियो आर्क्वेस ने 82वें मिनट में किया.
डेविस कप : क्वालिफायर मुकाबले में इटली ने भारत को हराया
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस जीत से मिले तीन अंक के साथ ही एटीके के 20 अंक हो गए हैं, लेकिन वह छठे स्थान पर ही है. जबकि जमशेदपुर की टीम पहले की तरह पांचवें स्थान पर बनी हुई है. जमशेदपुर के भी 20 अंक हैं लेकिन बेहतर गोल अंतर होने के कारण वह एटीके से ऊपर है. इस जीत से हालांकि एटीके ने अपने प्लेऑफ में जाने की संभावनाओं को मजबूती दी है.
IND vs NZ ODI : आखिरी वन-डे में भारत ने दी न्यूजीलैंड को 35 रनों से मात
यह भी रहे मैच के निर्णायक पहलु
प्राप्त जानकारी के लिए बता दें लैंजारोते ने मैच के तीसरे मिनट में ही फ्री किक को गोल में बदल कर मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया. लैंजारोते को 33वें मिनट में एक बार फिर फ्री किक मिला और वह इस बार भी नहीं चूके. उनकी इस गोल से टीम 2-0 से आगे हो गई. इसी के साथ जमशेदपुर को मैच के 82वें मिनट में कॉर्नर मिला और बिकास जाइरू ने गेंद मारियो के पास पहुंचाई.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के आधे से ज्यादा बल्लेबाज पैवेलियन रवाना
एफसी पुणे सिटी ने चेन्नइयन एफसी को दी करारी शिकस्त
WI vs ENG TEST : वेस्टइंडीज ने हासिल की इंग्लैंड पर अब तक की सबसे बड़ी जीत