मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले से हाल ही में एक दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल यहाँ पर एक एटीएम से अचानक ही डबल पैसे निकलने लगे. जी हाँ.... और जिस भी व्यक्ति ने इस एटीएम में 100 या 500 रुपए निकालने के लिए बटन दबाया, उसके डबल-ट्रिपल रुपए निकलने लगे. इसके बाद तो ये खबर आग की तरह फ़ैल गई और लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए दौड़ पड़े.
आपको बता दें ये मामला अलीराजपुर से सामने आया है जहां पर आमला लाइन में मौजूद बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से डबल पैसे निकल रहे थे. अगर यहाँ पर 100 का नोट निकालो तो उसकी जगह 500 के नोट निकल रहे हैं. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बैंक को भी दी लेकिन जब तक बैंक के कर्मचारी वहां पहुंचते एटीएम से एक लाख 20 हजार रुपए निकाले जा चुके थे.
इतना ही नहीं एटीएम के बाहर लोगों की भारी संख्या में भीड़ लग गई. लोग इस वाकए की तुलना सट्टे से कर रहे थे. सूत्रों की माने तो एटीएम पर इतनी भारी भीड़ हो गई कि लोगों में अफरा-तफरी मच गई और हर कोई पैसे निकालना चाहता था. लोगों का ऐसा कहना है कि एटीएम के बाहर एक भी सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं था.
खाने के साथ बर्तन भी खाते हैं यहाँ के लोग
ये है गुड़ियों का अस्पताल, अंदर का नजारा देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
यहाँ बच्चे भी खुलेआम करते हैं सेक्स