भुवनेश्वर : हिंदी सीने जगत इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही बाहुबली 2 ने अब तक 500 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन कर लिया है. फिल्म का खुमार लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. सिनेमाघरों के बाहर लोगों का हुजूम फिल्म देखने के लिए उमड़ पड़ा है. इसी बीच फिल्म बाहुबली 2 के कारण एक शातिर लुटेरा पुलिस के हाथ लग गया है. इस लुटेरे की पुलिस को पिछले 7 सालों तलाश थी.
दरअसल यह लुटेरा थिएटर में 'बाहुबली 2 : द कन्क्लूजन' फिल्म देखने पहुंचा. जब इस बात की जानकारी ओडिसा पुलिस मिली तो वह तुरंत थिएटर पहुंची. थिएटर पहुंचकर पुलिस ने जाल बिछाया और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया. लुटेरे का नाम संभव आचार्य बताया जा रहा है. वह जयपुर जिला क्षेत्र के बालीचंद्रापुर का निवासी है.
उस पर 50 से ज्यादा एटीएम को लूटने का आरोप है. उसके खिलाफ 2007 में भुवनेश्वर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. इसके बाद उसके खिलाफ कई और मामले भी दर्ज किए गए. कई सालों से पुलिस उसकी तलाश में थी.
चिल्ड्रन होम में बच्चियों को लगाए जाते जवानी के इंजेक्शन
ज्योमेट्री बॉक्स के औजार से 11वी के स्टूडेंट की हत्या