लंदन : लगातार तीसरा मेड्रिड ओपन खिताब जीतने वाले सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक टेनिस पेशेवर संघ की ताजा रैंकिंग में मजबूती के साथ शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, जोकोविक 12,115 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं।
आईपीएल फाइनल के बाद धोनी की इन बातों से फैंस को लगा झटका
कई बार हासिल कर चुके है जीत
बता दें स्टार खिलाड़ी जोकोविक ने रविवार को ही ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास को 6-3, 6-4 से हराते हुए मेड्रिड ओपन खिताब तीसरी बार अपने नाम किया है। 2003 में पेशेवर बनने के बाद से जोकोविक 74 खिताब अब तक जीत चुके हैं। जोकोविक ने स्पेनिश राजधानी में इससे पहले 2011 और 2016 में खिताबी मुकाबलों में जीत हासिल की थी।
आईपीएल फाइनल के दौरान शेन वॉटसन के समर्पण ने जीत लिया फैंस का दिल
अन्य खिलाड़ियों को मिला यह स्थान
इसी के साथ जोकोविक के बाद स्पेन के स्टार राफेल नडाल (7945) दूसरे और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (5770) तीसरे नंबर पर हैं। मेड्रिड ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाले आस्ट्रिया के डोमिनीक थिएम चौथे और उपविजेता ग्रीस के युवा सितसिपास स्टेफानोस नौवें से सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव पांचवें, जापान के केई निशिकोरी छठे, दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन आठवें, अर्जेटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो नौंवें और क्रोएशिया के मारिन सिलिक 10वें नंबर पर कायम हैं।
यह गलतियां बनी आईपीएल फ़ाइनल में चेन्नई की हार का कारण