इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रान्त से हिन्दू बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह बेचे जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान माइनॉरिटी के ट्विटर हैंडल ने हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार को दुनिया के सामने रखा है। इसमें पाकिस्तान पुलिस भी आरोपियों के साथ मिली हुई बताई जा रही है।
This is heartbreaking.
— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) March 15, 2022
This proves that authorities too are involved in atrocities meted out on religious minorities. #Hindu people were being sold out like animals in Sindh.#PlightOfPakistanMinorities https://t.co/0Ffsz6qKgh
ट्वीट में लिखा गया है कि, 'मीरपुरखास में SHO मोमिन लगारी ने हिंदू समुदाय के 5 बच्चों को मोहम्मद बक्स लाघरी को 5 लाख रुपए में बेचा है। परिवार से वादा किया गया था कि उनके बच्चों को वापस लौटा दिया जाएगा, मगर जब वे बताए गए लोकेशन पर पहुँचे तो उन्हें बचे देने से इंकार कर दिया गया।'
Sadly, another news of kidnapping and forced conversion of a small girl on #WomensDay.
— THE SINDHI NARRATIVE (@TSNARRATIVES) March 8, 2022
13 year old Hindu girl Rabia Bheel was kidnapped from a village in Ghotki, Sindh. #RaiseVoiceAgainstConversion@Team_Sindhi @VoiceofSindhiN @HRCP87 pic.twitter.com/HGLjxaamSn
वहीं सिंध से भी जबरन धर्म परिवर्तन के लिए दो और नाबालिग हिंदू लड़कियों को किडनैप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सिंध के खैरपुर से आरती मेघवार (14वर्ष ) और घोटकी से राबिया भील (13) को जबरन मुस्लिम बनाने के लिए किडनैप कर लिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि इससे पहले भी बिंदिया नामक किसी लड़की को अगवा कर लिया गया था। बिंदिया के बारे में बताया जा रहा है कि हाल ही में कुम्भ, जिला खैरपुर मीर, सिंध से 13 साल की हिंदू लड़की बिंदिया मेघवार का जबरन धर्म परिवर्तन और निकाह के लिए किडनैप कर लिया गया था।
???????????????????????? ???????? ????????????????????.
— THE SINDHI NARRATIVE (@TSNARRATIVES) January 3, 2022
Case 1:
On the very first day of 2022, another #Hindu girl from Samaro Sindh, Najma Kolhi was converted to !slam, married to a 35 year old man Amanullah and became Fatima after conversion.
The list has just started. #RaiseVoiceAgainstConversion pic.twitter.com/qf1zPNQCfs
वहाँ के अल्पसंख्यक हिन्दू लगातार इसके लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, मगर कोई भी उनकी सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। सिंध नैरेटिव के ट्विटर अकाउंट से यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि खैरपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
???????????????????????? ???????? ????????????????????.
— THE SINDHI NARRATIVE (@TSNARRATIVES) January 27, 2022
Manisha Meghwar, another victim of forced conversion fled from the captivity & shares her pain in this video. She was kidnapped from Khairpur #Sindh on 16 July 2021. Her molesters threatened to kill her family she says. #RaiseVoiceAgainstConversion pic.twitter.com/U2ZLYQZlM1
पाकिस्तान में ऐसे एक दो मामले नहीं है। वहाँ आए दिन हिन्दुओं लड़कियों को जबरन किडनैप करने, इस्लाम कबूल कराकर निकाह के मामले सामने आते रहते हैं। 2022 के पहले दिन, समरो सिंध की एक और हिंदू लड़की, नजमा कोहली को किडनैप करके जबरन इस्लाम कबूल करवाया गया और फिर फातिमा बनाकर एक 35 साल के व्यक्ति अमानुल्लाह से उसका निकाह करा दिया गया। बता दें कि अपहरण, धर्मान्तरण और जबरन निकाह करने के बाद पाकिस्तान में इसे अपहरण का मामला माना ही नहीं जाता है।
Highly condemned the incident of sexual abuse of a 13 yr old minor #Hindu boy Jhaman Lakshman Meghwar by Mohammad Ali Dost and his goons in Sindh.
— Voice of Pakistan Minority (@voice_minority) March 15, 2022
Concerned authorities please take action against this crime. #StopChildAbuse#SpeakUpForPakMinorities pic.twitter.com/dRRttuFOgv
वहीं 15 वर्षीय एक और हिंदू लड़की पायल कुमारी का भी सिंध के गोथ वाली मुहम्मद पटाफी से अगवा कर लिया गया था और उसे भी जबरन मुस्लिम बनाकर जबरन निकाह करा दिया गया। ऐसे कई मामले है जिसे वॉइस ऑफ़ पाकिस्तान और सिंध नैरेटिव, दुनिया के सामने रखते रहते हैं, यह सोचकर कि शायद कोई तो पाकिस्तान में नारकीय जीवन जी रहे हिन्दुओं की मदद करे। मगर, न तो अंतराष्ट्रीय मीडिया इसमें कोई रुचि लेती है और दुनिया का कोई मानवाधिकार आयोग उनकी मदद को आगे आता है। पाकिस्तान की सरकार और पुलिस तो ऐसे मामलों को मजहबी मानकर पहले ही हाथ खड़े कर लेती है। वहीं, जब ऐसे हिन्दू जान बचाकर और भागकर भारत आते हैं, और भारत सरकार उनके जख्मों पर मरहम लगाने के लिए CAA जैसा एक कानून लेकर आती है, तो भारत के ही कुछ लोग इसे असंवैधानिक बताकर सड़कें जाम कर देते हैं।
सरकार का इरादा जल्द ही लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट को अपराध से मुक्त करने का है: गोयल
यूक्रेन संघर्ष ने दुनिया भर में कमोडिटी मार्किट को झटका दिया
'द कश्मीर फाइल्स ने दिखाया कश्मीरी पंडितों का सच, ऐसी फिल्में बनती रहनी चाहिए': PM मोदी