जकूरा में सशस्त्र सीमा बल पर हमला, एक जवान शहीद

जकूरा में सशस्त्र सीमा बल पर हमला, एक जवान शहीद
Share:

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकी हमले की खबर हैं. इस बार सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को निशाना बनाया गया है. श्रीनगर के जकूरा में हुए इस हमले में एक जवान शहीद हुआ है. हमले की जिम्मेदारी अल-उमर-मुजाहिदीन ने ली है, जिसका मुखिया मुखिया मुश्ताक ज़रगर है. जो कन्धार अपहरण मामले का आरोपी है. मिली जानकारी के अनुसार श्रीनगर के गांदरबल हाईवे पर एसएसबी के जवान जब ड्यूटी से वापस कैंप लौट रहे थे वक्त आतंकवादियों ने जवानों पर हमला कर दिया.

दो आतंकियों ने करीब पांच से सात मिनट में साठ राउंड फायरिंग की. जहां यह हमला हुआ वहां से ज़कूरा पुलिस स्टेशन 200 मीटर दूर था.ज़कूरा हमले की जिम्मेदारी अल-उमर-मुजाहिदीन ने ली है. बता दें कि अल-उमर-मुजाहिदीन संगठन 1992 -93 में बना था. इसका मुखिया मुश्ताक ज़रगर है. यह वही मुश्ताक है जिसकी 1999 में हुए विमान अपहरण में मौलाना मसूद अज़हर के साथ रिहाई हुई थी. मुश्ताक को मसूद का बेहद करीबी माना जाता है.

घटना की जानकारी मिलते ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र सीमा बल की डीजी अर्चना रामसुंदरम से बात की वे आज जकूरा जाकर घायल जवानों से मुलाक़ात और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिज़र में कहां चूक हो रही है इस पर भी बात करेंगी. सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री ने स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसिज़र में हुए उल्लंघन पर नाराजी व्यक्त की है.

खुफिया जानकारी देने के आरोप में जम्मू का डीएसपी निलंबित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -