सेना की नजर में अमरनाथ यात्रा पर हमला कोशिशों को पीछे धकेलने वाला कदम

सेना की नजर में अमरनाथ यात्रा पर हमला कोशिशों को पीछे धकेलने वाला कदम
Share:

नई दिल्ली : शनिवार को चिनार कोर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधू ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर किया गया हमला हमारी कोशिशों को पीछे धकेलने वाला कदम था .लेकिन हम आतंकवादियों के खिलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे. हम स्थिति में सुधार करते रहेंगे. यह बात उन्होंने मीडिया से कही.

बता दें कि संधू ने स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए कहा कि . सेना स्थितियों के खराब या चिंताजनक होने को लेकर इतनी चिंतित नहीं है. स्थिति नियंत्रण में रहेगी. सबसे अच्छी बात यह है कि घाटी के युवा देश की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं. राज्य से सुरक्षा बलों में युवाओं की भारी संख्या में तैनाती से यह बात साबित भी होती है.

उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में अपने हथियारों सहित लापता हुए जवान जहूर अहमद ठाकुर के बारे में संधू ने बताया कि उसके किसी आतंकवादी संगठन में शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है.उसकी तलाश जारी है.बता दें कि6 जुलाई को टेरिटोरियल आर्मी की 173 बटालियन का जवान जहूर अहमद ठाकुर के गंतमुला इलाके के अपने शिविर से एक एके-47 राइफल सहित लापता हो गया है.

यह भी देखें

CPEC को लेकर चीन ने पाक सेना को दी ये नसीहत

चीन कर रहा सैनिकों को कम करने की तैयारी

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -