कोलोराडो। अमेरिका के मेनहटन में आतंकी हमला होने के बाद हिंसा की एक और वारदात सामने आई है दरअसल कोलोराडो क्षेत्र के वाॅलमार्ट स्टोर में फायरिंग हुई है। फायरिंग में करीब 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 1 घायल है। हमले के बाद वाॅलमार्ट को खाली करवा लिया गया है। फायरिंग से यहां मौजूद लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो प्रारंभिकतौर पर यह बात सामने आई कि गोलीबारी करने वाला आरोपी सक्रिय शूटर नहीं था।
घटना के बाद सारे क्षेत्र को सील कर दिया गया है और लोगों को क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। पुलिस ने हादसे की जानकारी ट्वीट कर दी। सभी को क्षेत्र से दूर रहने के लिए कहा गया।
गौरतलब है कि न्यूयाॅर्क के लोकअर मैनहटन में आतंकी वारदात होने से यहां पैदल चल रहे और साइकिल सवार लोग भारी वाहन की चपेट में आ गए थे। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने घटना के बाद हमलावर को पकड़ लिया था। इसकी पहचान सेफुलो साइपोव के तौर पर हुई है।
अल्लाह हो अकबर के नारे लगा रहा था आतंकी
अब विदेशियों के लिए, आसान नहीं होगा अमेरिका में आना
बढ़ते आतंकवाद पर सुषमा ने जताई चिंता
शिवराज ने की अमेरिका में प्रदेश की सड़कों की तारीफ