नंदीग्राम: बीते कल नंदीग्राम में ममता बनर्जी को चोट लग गई। अब इसी चोट से गुस्से में आई टीएमसी ने लगातार विपक्ष को निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में TMC ने एक ट्वीट कर कहा है, 'पहली बार ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश नहीं की गई है। इससे पहले भी इसी तरह की हरकत की गई थी।' आप देख सकते हैं टीएमसी के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है।
This is not the first time an attempt has been made to silence @MamataOfficial. Earlier too, she was attacked on this very historic turf for standing by farmers. But nothing will break her will. She was, she is and she will continue to be your strongest voice.
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 10, 2021
इस ट्वीट में कहा गया है कि, 'ये कोई पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी को चुप कराने की कोशिश की गई है। इससे पहले जब वह किसानों के समर्थन में आई थीं, तब भी उन पर हमला किया गया था।' इसी के साथ टीएमसी ने अपने ट्वीट के माध्यम से विपक्ष पर भी आरोप लगाए हैं। विपक्ष को निशाने पर लेते हुए TMC ने कहा है कि, 'कोई कितनी भी कोशिश कर लेकिन कुछ भी बदलने वाला नहीं है। ममता बनर्जी हमेशा ही पार्टी की बुलंद आवाज बनी रहेंगी।'
आप सभी को बता दें कि ममता बनर्जी पर उस समय हमला किया गया जब वह नंदीग्राम से अपना नॉमिनेशन फाइल करके लौट रही थीं। अब टीएमसी ने यह आरोप लगाया है कि करीब 4-5 लोगों ने ममता बनर्जी को धक्का दे दिया, जिसकी वजह से उनके पैर में चोट लगी है। केवल इतना ही नहीं बल्कि पार्टी ने तो यह तक साफ कह दिया है कि ममता बनर्जी के खिलाफ साजिश की जा रही है। आपको बता दें कि इस समय ममता बनर्जी अस्पताल में एडमिट हैं।
कोरोना वृद्धि को रोकने के लिए इस राज्य में सभी देर रात की पार्टी करने पर लगा प्रतिबंध
प्रधानमंत्री मोदी कल करेंगे चौथे वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव का उद्घाटन