काश्मीर : रविवार रात को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीडीपी के मंत्री के घर के बाहर बनी पुलिस चौकी पर आतंकवादियों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है. इस हमले में दो पुलिस कर्मियों के घायल हुए हैं .घटना के समय मंत्री फारुक़ अंदराबी घर पर मौजूद नहीं थे.खबर है कि आतंकी गार्डरूम में रखी पांच राइफल भी ले गए.
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनंतनाग ज़िले के डूरू इलाके में स्थित जम्मू-कश्मीर सरकार के राज्यमंत्री फारुक़ अंदराबी के घर के बाहर उनकी सुरक्षा के लिए बनाई गई पुलिस चौकी पर रविवार रात 10:15 बजे आतंकवादियों ने हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हमला हुआ ,तब राज्यमंत्री फारुक़ अंदराबी घर पर नहीं थे.लेकिन उनके माता -पिता जरूर वहां रहते हैं.
इस हमले में घायल दोनों पुलिसकर्मियों को पास केअस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकवादियों को पकड़ने के लिए स्थानीय पुलिस, सेना, एसओजी और सीआरपीएफ ने कार्रवाई शरू कर दी है.
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान को पीओके और गिलगित-बाल्टिस्तान पर से हटाना होगा कब्ज़ा
अब्दुल बासित ने फिर आलापा राग कश्मीर