नई दिल्ली: अगर आप Android फोन उपयोग करते हैं तो आप App डाउनलोड करते वक़्त अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. निरंतर बढ़ रहे साइबर क्राइम के मध्य अब कई ऐसे Appआ गए हैं जो महज कुछ सेकंड में आपके बैंक अकाउंट (Bank Account) को खाली कर सकते हैं. दरअसल, एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर (Malware) पाया जा चुका है और आपकी एक गलती आपको कंगाल कर सकती है.
3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किए खतरनाक ऐप्स: ख़बरों की माने तो 3 लाख से अधिक बार डाउनलोड किए गए ऐप्स में बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर भी शामिल है. थ्रेटफैब्रिक (ThreatFabric) के साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने इस बारें में बोला है कि कॉमन ऐप जैसे QR Code Rider, डॉक्यूमेंट स्कैनर, फिटनेस मॉनिटर, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हमेशा सही नहीं होते. ये ऐप्स उपभोक्ता के बैंकिंग पासवर्ड, टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड, स्क्रीनशॉट आदि को चुरा सकते है.
अगर आपने इन ऐप्स को अपने फोन में डाउनलोड किया हुआ है तो आपका अकाउंट हैक हो सकता है.
1. टू-फैक्टर ऑथेंटिकेटर
2. प्रोटेक्शन गार्ड
3. क्यूआर क्रिएटर स्कैनर
4. मास्टर स्कैनर लाइव
5. क्यूआर स्कैनर 2021 QR Scanner 2021
6. पीडीएफ डॉक्युमेंट स्कैनर- स्कैन-टू-पीडीएफ
7. पीडीएफ डॉक्युमेंट स्कैनर
8. क्यूआर स्कैनर
9. क्रिप्टोट्रैकर
10. जिम और फिटनेस ट्रेनर…… आदि
थ्रेटफैब्रिक ने सभी मैलवेयर ऐप्स की शिकायत दिग्गज टेक कंपनी Google से की है और अब उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी कड़ा कदम उठाते हुए खतरनाक Apps को Google Play Store से हटा सकती है.
पीएम मोदी ने किया इंफिनिटी मंच का उद्घाटन, कहा- ‘फिनटेक क्रांति’ का वक़्त आ चुका है
फिनटेक पहल को फिनटेक क्रांति में बदलने का समय: पीएम मोदी
"मेरा सबसे बड़ा बेटा मानेट पीएम उम्मीदवारों में से एक होगा”: कंबोडियाई पीएम