अल्मेयर (नीदरलैंड) : डच ओपन टूर्नामेंट में भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है . जिसमे इस जोड़ी ने डच ओपन टूर्नामेंट में क्रिस्टोफर नुडसन और इसाबेला नीलसन की डेनमार्क की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर योनेक्स डच ओपन के मिश्रित युगल क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है . जो भारत के लिए बहुत बड़ी बात है . वही अब भारत की सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल में जीत के लिए उतरेगी .
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दूसरे दौर के मुकाबले में सिर्फ 32 मिनट में 21-12 21-18 से जीत दर्ज की. जिसमे डेनमार्क की जोड़ी क्रिस्टोफर नुडसन और इसाबेला नीलसन को एक बड़े अंतर के साथ हार का सामना करना पड़ा .
डच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुँचने के साथ ही भारत की इस जोड़ी का मुकाबला आयरलैंड के स्काट इवान्स और स्वीडन की अमांडो होगस्ट्राम की जोड़ी से होगा. यदि भारत की इस जोड़ी की जीत होती है तो सात्विकसाईराज और अश्विनी की जोड़ी अंतिम 8 में जगह बनाने में सफल हो जाएगी.
कोलंबिया ने दी अमेरिका को मात, प्री क्वार्टर फाइनल में बनायीं जगह
वायट फैमिली के इन दो भाइयों ने बनाई अपनी टैग टीम
बेबी बंप के साथ इस सिंगर की तस्वीरें आई सामने...
'अब 4 दिन के होंगे टेस्ट क्रिकेट' - ICC
फीफा अंडर-17 विश्व कप: आज इन टीमों के बीच होगा मुकाबला