5 अगस्त से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 की नीलामी, प्रोमो में नजर आए ‘सुल्तान’

5 अगस्त से शुरू होगी प्रो कबड्डी लीग के सीजन 9 की नीलामी, प्रोमो में नजर आए ‘सुल्तान’
Share:

इंडिया में IPL के उपरांत यदि किसी खेल को फ्रेंचाइजी बेस्ड लीग में सबसे अधिक नाम मिला है, तो वह है प्रो कबड्डी लीग। वर्ष 2014 में शुरू हुआ यह सफर 8 सफल सीजन के उपरांत 9वें सीजन में जा पहुँचा है, जिसे लेकर जोर-शोर से तैयारियां भी शुरू की जा चुकी है। इसी बीच प्रो कबड्डी लीग के आयोजक ने 9वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी की आधिकारिक तारीख की घोषणा कर दी गई है। इसका आयोजन मुंबई  में किया जाने वाला है।  

इसे लेकर देश के पहले बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म, कू ऐप पर सुल्तान के नाम से मशहूर ईरानी कबड्डी खिलाड़ी फजल अत्राचली के नाम का जोरों से डंका बजता हुआ दिखाई दे रहा है। इस विषय पर स्टार स्पोर्ट्स इंडिया ने कू करते हुए बोला है कि-  सुल्तान फ़ज़ल ने #vivoPKLPlayerAuction 2022 में शेर की तरह दहाड़ लगाई! आप किस #vivoProKabaddi टीम में डिफेंडर को देखना चाहते हैं? @prokabaddi | अगस्त 5, 6:30 अपराह्न | स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी हॉटस्टार। 

इस नीलामी में ईरानी कबड्डी खिलाड़ी फजल अत्राचली विदेशी खिलाड़ी के रूप में मौजूद रहने वाले है और आने वाले सीजन में कौन उनके लिए बोली लगाता है, देखने वाली हो सकती है। इस बोली का ट्रेलर एक्सक्लूसिव रूप से कू ऐप पर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें इस सीजन के लिए खिलाड़ियों को फाइनल किए जाने से पहले सुल्तान दहाड़ते हुए दिखाई दे रहे है। फजल को प्रो कबड्डी लीग का बाघ भी बोला जा रहा है। वह इस खेल में दूसरे नंबर के डिफेंडर है, जो इस बार नीलामी के लिए मौजूद रहेंगे। अपने जबर्दस्त खेल के लिए इस सीजन में वह निश्चित रूप से सबसे मजूबत खिलाड़ियों में से एक होने वाले है। 

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2021 गेम्स के टॉपर भी होंगे शामिल: प्रो कबड्डी लीग के 9वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 5-6 अगस्त को किया जाने वाला है। जिसमे 12 फ्रेंचाइजी बोली लगाते दिखाई देने वाले है। उल्लेखनीय है कि प्रो कबड्डी लीग के बीच एक फ्रेंचाइजी कम से कम 18 तो अधिकतम 25 खिलाड़ियों पर दाँव लगा पाएंगे। इसे लेकर हर टीम के पास में 4.4 करोड़ रुपये की रकम रहेगी। 9वें सीजन की नीलामी के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी 2021 गेम्स के टॉप 2 में शामिल 24 खिलाड़ियों को भी पहली बार शामिल किया जाने वाला है। 

4 कैटेगरी में की जाएगी खिलाड़ियों की नीलामी: बता दें कि नीलामी के लिए खिलाड़ियों को प्रमुख रूप से तीन कैटेगरी में बाँटा जाने वाला है, जिनमें डोमेस्टिक, ओवरसीज और न्यू यंग प्लेयर्स (NYP) शामिल हैं। जिसके उपरांत 4 सब-कैटेगरी- ए, बी, सी और डी बनाई जाएँगी और आगे प्रत्येक कैटेगरी में खिलाड़ियों को 'ऑलराउंडर', 'डिफेंडर्स' और 'रेडर्स' के रूप में बांटा जाने वाला है।

हर कैटेगरी के लिए आधार मूल्य कुछ इस प्रकार रखा गया है:-

कैटेगरी ए- 30 लाख रुपये
कैटेगरी बी- 20 लाख रुपये
कैटेगरी सी- 10 लाख रुपये
कैटेगरी डी- 6 लाख रुपये

शतरंज ओलम्पियाड डे 3 में भी भारत का शानदार प्रदर्शन

नहीं देखा होगा आपने भी चेस के प्रति किसी का ऐसा दीवानापन

Ind Vs WI: टीम इंडिया को ले डूबी आवेश खान की एक गलती, 5 विकेट से हारा भारत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -