धनतेरस में Audi 4 मिल रही Maruti Ciaz से भी सस्ते दामों पर, जाने

धनतेरस में  Audi 4 मिल रही Maruti Ciaz से भी सस्ते दामों पर, जाने
Share:

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है second hand गाड़ियों के कीमत में आये बदलाव की जिसके चलते ऑडी की कीमत मारुती से सस्ती हुई जी हाँ अगर कोई आपसे यह कहे कि ऑडी की कार मारुति की सियाज से भी सस्ती मिल रही है, तब आप क्या करोगे?  शायद यकीन नहीं होगा? या फिर आप सोचेंगे कि ऐसे कैसे हो सकता है? लेकिन ऐसा संभव है, जी हां लग्जरी कारों में सबसे लोकप्रिय सेडान कार  माने जाने वाली ऑडी A4 जिसकी कीमत करीब 45 लाख रुपये (नया मॉडल) है, लेकिन इस धनतेरस पर आप इस कार को मारुति सुजुकी की सियाज से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। दरअसल फेसबुक पेज मार्केटप्लेस में एक पोस्ट के अनुसार एक सेकंडहैंड ऑडी A4 को बेचा जा रहा है। जिसकी डिमांड प्राइस 9.75 लाख रुपये रखी है, जोकि इस समय काफी आकर्षित डील साबित हो सकती है। यह मारुति सुजुकी की नई सियाज से भी सस्ती है,

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस समय मारुति सुजुकी सियाज डेल्टा डीजल (1.5L) और सियाज स्मार्ट हाइब्रिड अल्फा पेट्रोल की कीमत 9.98 लाख रुपये है जबकि सियाज के टॉप मॉडल की कीमत 11.38 लाख रुपये है।सेकंड हैंड ऑडी A4 की डिटेल्स के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की गई हैं। तस्वीरों में कार कंडीशन भी अच्छी लग रही है। कोई फिसिकल डैमेज भी नजर नहीं आ रहा है लेकिन कार की बॉडी पर हल्के से स्क्रैच देखे जा सकते हैं। पोस्ट के अनुसार मॉडल साल 2011 का है जोकि डीजल इंजन के साथ है। इसमें 19 इंच के मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स देखे जा सकते हैं और ये लो प्रोफाइल टायर्स के साथ हैं। जानकारी के मुताबिक यह कार 55,000 किलोमीटर तक चली है और यह सिंगल ऑनर के साथ है। इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन लगा हुआ है जो 136 bhp की पावर और 326 Nm का टॉर्क देता है। इसकी टॉप स्पीड 215 kmph है। यह कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

दिवाली ऑफर्स: निसान की इस कार को खरीदने पर पाए 94000 की छुट

टु-व्हीलर की दुनिया में एक्टिवा ने रचा नया कीर्तिमान, कंपनी ने दोगुना किया प्रोडक्शन प्लान

इस धनतेरस घर ले जाए ये बेहतरीन स्कूटर, स्टाइल के साथ माइलेज भी देगी

निसान मोटर्स इस वजह से बंद कर रहा अपना ये लोकप्रिय ब्रांड, जाने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -