नई दिल्ली- दुनिया की लग्जरी और जर्मनी मूल कंपनी ऑडी ने अपनी पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर दिया हैं । कंपनी ने इसकी कीमत 32.22 लाख रुपए रखी हैं। Q3 लाइनअप की यह बेहतरीन कार है। गौरतलब हो ऑडी ने हालही में नई ऑडी Q3 2.0 TDI FWD और ऑडी Q3 TDI क्वाट्रो को लॉन्च किया था। इस लॉन्च के बाद ऑडी ने अपनी Q रेंज में पेट्रोल इंजन भी पेश किया है। कंपनी ने नई ऑडी Q3 1.4 TFSI FWD में कई आकर्षक फीचर्स दिए हैं, जिसके चलते इस सेगमेंट की यह सबसे चहेती कार बन सकती है।
खासियत-
- इंजन डिटेल्स
ऑडी Q3 में 1.4 TFSI पेट्रोल इंजन लगा है जो 150hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
- यह इंजन 6 स्पीड S- ट्रॉनिक ट्रांस्मिशन से लैस किया गया है। 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 8.9 सेकंड का वक्त लगता है।
- 1 लीटर ईंधन में यह कार 16.9 किलोमीटर का माइलेज देती है।
- एक्सटीरियर
कार के एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें 17 इंच कास्ट एल्यूमीनियम एलॉय व्हील्स, 5 V-स्पोक डिजाइन और नया बंपर ऑडी Q3 को स्पोर्टी लुक देता है।
- इसके साथ ही इसमें पैनोरामिक सनरूफ को स्टैंडर्ड रखा गया है। सिग्नेचर LED DRL के साथ LED हैडलाइट भी स्टैंडर्ड रखी गई है।
- इंटीरियर
कार में लैदर कवर 4 स्पोक मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, लैदर सीट, LED इंटीरियर लाइटिंग पैकेज, स्टोरेज पैकेज, फ्रंट सीटें, इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट और ब्राउन इनलेज वॉलनट बाल्सामिक लगाया गया है।
- इसके साथ ही ऑडी म्यूजिक, ब्लूटूथ इंटरफेस, वॉयस डायलॉग सिस्टम, पैसिव स्पीकर और MMI रेडियो के साथ नया इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है।
- कार में सेफ्टी के लिहाज से इलेक्ट्रॉनिक स्टेब्लाइजेशन प्रोग्राम, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इम्मोबिलाइजेशन डिवाइस और स्पेयर व्हील दिए गए हैं।
जानिए क्या हैं हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की खास बात
ट्रायम्फ ने लॉन्च की 9.09 लाख की नई बॉनेविल बॉबर जाने क्या हैं फीचर-