वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने जेनेवा मोटर शो के दौरान अपनी क्यू8 स्पोर्ट्स कॉन्सेप्ट पेश किया। कंपनी ने इससे पहले भी कई मॉडल पेश कर चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही नॉर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल ऑटो शो में ऑडी ने क्यू8 एसयूवी मॉडल पेश किया था। कंपनी का कहना है कि ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स को 2018 तक बाजार में लांच किया जाएगा।
खासियत-
ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स के फीचर की बात करे तो क्यू8 कॉन्सेप्ट से अलग हैं। जैसे इसका स्पोर्टी और बोल्ड लुक। ये इसे क्यू8 से अलग बनाते हैं। फ्रंट का हिस्सा को दोबारा डिजाइन किया गया सिंगल फ्रेम हनीकॉम्ब ग्रिल है। साथ ही बंपर पर मौजूद एयरडक्ट भी बड़ी रखी गई है।
इसके अलावा व्हील हाउसिंग 12 एमएम तक चौड़ी है। साथ ही 23 इंच एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। ऑडी क्यू8 स्पोर्ट्स में 3.0 लीटर टीएफएसआई सिक्स सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी ताकत 469 बीएचपी और टॉर्क 700 एनएम है। इसकी स्पीड 275 किलोमी हैं। यह मॉडल लेजर हेडलैंप्स के साथ एलईडी ग्राफिक्स से लैस है।
टोयोटा वायोस 2018 दिल्ली ऑटो एक्सपो होगी लांच
जल्द होगी फॉक्सवैगन टिगुआन लॉन्च, जानिए खासियत