वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत! ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से रौंदा

वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत! ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से रौंदा
Share:

भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास रच दिया है. बुधवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से जबरदस्त शिकस्त दी. यह रनों के लिहाज से विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले भी विश्व कप इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम ही दर्ज था, जिसने मार्च 2015 में अफगानिस्तान को 275 रनों से पराजय दी थी. तत्पश्चात, बड़ी जीत भारत के नाम है, जिसने मार्च 2007 में बरमूडा को 257 रनों से पराजय किया था. इसके साथ ही यह वनडे इतिहास की दूसरी बड़ी जीत है. ओवरऑल एकदिवसीय मैचों में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भारत के नाम है, जिसने जनवरी 2023 में श्रीलंका को 317 रनों से शिकस्त दी थी. यह मैच तिरुवनन्तपुरम में खेला गया था.

वनडे क्रिकेट में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत:-
317 - भारत vs श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम, 2023
309 - ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड्स, दिल्ली, 2023
304 - जिम्बाब्वे vs यूएई, हरारे, 2023
290 - न्यूजीलैंड vs आयरलैंड, एबरडीन, 2008
275 - ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान, पर्थ, 2015 (वर्ल्ड कप)

आपको बता दें कि मैच में 400 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम 21 ओवर में 90 रनों पर ही सिमट गई. ओपनर विक्रमजीत सिंह ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. इनके अतिरक्त कोई भी खिलाड़ी 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्पिनर एडम जाम्पा ने 4 विकेट झटके. जबकि मिचेल मार्श को 2 सफलता मिली.

नीदरलैंड्स की पारी की हाइलाइट्स:-
पहला व‍िकेट: मैक्स ओ'डॉउड (6), व‍िकेट- स्टार्क, (28/1)
दूसरा व‍िकेट: विक्रम सिंह (25), रनआउट, (37/2)
तीसरा व‍िकेट: कॉलिन एकरमैन (10), विकेट- हेजलवुड (47/3)
चौथा व‍िकेट: बास डी लीडे (25), विकेट- कमिंस (53/4)
पांचवां व‍िकेट: साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट (11), विकेट- मार्श (62/5)
छठा व‍िकेट: तेजा निदामानुरु (14), विकेट- मार्श (84/6)
7वां व‍िकेट: लोगान वैन बीक (0), विकेट- जाम्पा (86/7)
8वां व‍िकेट: रूलोफ वैन डेर मेरवे (0), विकेट- जाम्पा (86/8)
9वां व‍िकेट: आर्यन दत्त (1), विकेट- जाम्पा (90/9)
10वां व‍िकेट: पॉल वैन मीकेरेन (0), विकेट- जाम्पा (90/10)

मुकाबले में डेविड वॉर्नर तथा ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में शतक जमाए. मैक्सवेल ने 40 गेंदों पर विश्व कप इतिहास का सबसे तेज शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. साथ ही वॉर्नर ने इस विश्व कप की निरंतर दूसरी सेंचुरी जमाई है. यह ओवरऑल वनडे वर्ल्ड कप में उनका छठा शतक है. इस प्रकार उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. हालांकि विश्व कप में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (7) के नाम है.

'युद्ध खत्म होने दीजिए, फिर सबको जवाब देना होगा', बोले इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू

अचानक चलती ट्रेन में लग गई भयंकर आग, 'भगवान' बनकर आए इस शख्स ने बचाई 150 यात्रियों की जान

चरमपंथी समूहों से खतरे के चलते येदियुरप्पा को गृह मंत्रालय ने दी Z कैटेगरी की सुरक्षा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -