मुंबईः ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपने गुस्से के लिए जाने जाते हैं। अक्सर गुस्से में वह ऐसी हरकत कर देते हैं कि जो सुर्खीयां बन जाती हैं। ऐसी ही एक हरकत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के उप कप्तान मिचेल मार्श ने की है। मार्श इन दिनों खराब फॉर्म की वजह से टीम में लगातार जगह पक्की करने में नाकाम हो रहे हैं। मार्श को उनका गुस्सा करना लंबे वक्त तक परेशानी में डाल सकता है। सूचना है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिचेल चोटिल हो गए हैं। उनको यह चोट एक मैच के बाद दीवार पर गुस्से में मुक्का मारने की वजह से लगी। खबर के अनुसार मिचेल रविवार को शेफील्ड शिल्ड के एक मैच में खेलने उतरे थे।
यहां मैच का नतीजा उनके पक्ष में नहीं आने के बाद उन्होंने अपना गुस्सा ड्रेसिंग रूम की दीवार पर उतारा। इस दौरान जिस हाथ से वो गेंदबाजी करते हैं वो बुरी तरह से चोटिल हो गया। अब ऐसी खबर आ रही है कि चोट की वह से उनको कुछ दिनों तक वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगें। दूसरे पारी में मिचेल ने अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन वह इसे शतक में बदलने में नाकाम रहे। जैक्शन बर्ड की गेंद पर मिचेल आउट होकर वापस लौटे। आउट होने के बाद जब वह ड्रेसिंग रूम में आए तो इस बात का गुस्सा दीवार पर उतारा। दीवार पर तो इसका कोई असर नहीं हुआ लेकिन मिचेल अपने हाथ को जरूर चोटिल कर बैठे।
ICC Test Rankings: शीर्ष रैंक पर काबिज स्टीव स्मिथ के करीब पहुंचे विराट कोहली
रोहित शर्मा के बाद यह कारनामा करने वाले विराट कोहली बने दूसरे खिलाड़ी
खतरे में पाक कप्तान की कुर्सी, टीम के शर्मनाक प्रदर्शन से खफा पीसीबी