नई दिल्ली: ओवल के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस बीच खिताबी मुकाबले में बॉल टेंपरिंग (Ball Tampering) होने का दावा किया गया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली (Basit Ali) ने एक वीडियो में यह दावा करते हुए कंगारू गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। अली ने दावा करते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बॉल टेंपरिंग कर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया था।
दरअसल, बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो के माध्यम से ही बासित अली ने ऑस्ट्रेलिया पर बॉल टेंपरिंग का इल्जाम लगाया। अली ने कहा कि, 'सबसे पहले मैं TV और स्टेडियम में बैठकर मैच देखने वालों और कमेंट्री कर रहे लोगों और अंपायरों के लिए ताली बजाऊँगा। पता नहीं ऊपर वाले ने इन लोगों (अंपायर्स) को आँखें दी हैं या बटन। ऑस्ट्रेलिया ने इतना साफ बॉल बनाया (बॉल टेंपरिंग) और कोई भी इसके संबंध में चर्चा तक नहीं कर रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है, बल्लेबाज़ का गेंद छोड़ते वक़्त बोल्ड हो जाना।'
#worldtestchampionshipfinal2023 #balltampering crepe band to wipe the ball, umpire supervision needed while using any cloth to wipe the ball? pic.twitter.com/P5o9r8zU9l
— Rogerfrantz83 (@rogerfrantz15) June 8, 2023
बासित अली ने कहा कि, 'मुझे पता है सबूत नहीं होता। मगर, मैं आज आपको सबूत भी देता हूँ। 53वें-54वें ओवर तक जब मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे थे और स्टीव स्मिथ बैटिंग कर रहे थे, तब तक बॉल की शाइन बाहर की तरफ थी। इस ओवर में गेंद बाहर की तरफ जा रही थी। इसे रिवर्स स्विंग नहीं कहते। रिवर्स स्विंग तब होती है, जब शाइन भीतर होती है और गेंद अंदर की तरफ आती है।' बासित अली ने आगे कहा कि, 'भारत की बैटिंग के समय 16, 17वें और 18वें ओवर की गेंदबाजी देखिए। इस दौरान जिस गेंद पर विराट कोहली आउट हुए, उस गेंद की शाइन देखिए। मिचेल स्टार्क के हाथ में गेंद थी और शाइन बाहर की ओर थी, मगर इसके बावजूद गेंद दूसरी दिशा में जा रही थी। वहीं, जब जडेजा गेंद को ऑन साइड पर हिट कर रहे थे और गेंद प्वाइंट के ऊपर से जा रही थी। ऐसा लगता है कि अंपायर अंधे हो गए हैं। कैमरून ग्रीन ने जब पुजारा को गेंद डाली, तो शाइन अंदर थी। मगर वह बोल्ड हो गए।'
इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने यह भी कहा कि, 'BCCI इतना बड़ा बोर्ड है। क्या उन्हें यह सब दिखाई नहीं दे रहा है? इसका मतलब है कि क्रिकेट की तरफ ध्यान ही नहीं है। आप फाइनल में पहुँच गए हैं, तो सारी चीजें सही हो गईं? बहुत गलत क्रिकेट हो रही है।' साथ ही बासित अली ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ द्वारा की गई सैंड बॉल टेंपरिंग वाले विवाद को याद करते हुए कहा है कि चोर चोरी से जाए, हेराफेरी से न जाए।
Some more questionable stuff, using dirty to scruff the ball #ICCWorldTestChampionship @ICC pic.twitter.com/rao2SdEaGp
— Rogerfrantz83 (@rogerfrantz15) June 9, 2023
बासित ने आगे सवाल करते हुए कहा कि, 'क्या 15-16 ओवर में कभी रिवर्स स्विंग होती है, वह भी ड्यूक की गेंद? ड्यूक की गेंद को कम से कम 40 ओवर के बाद रिवर्स स्विंग मिलती है। कूकाबुरा गेंद 18-20 ओवर्स के बाद रिवर्स स्विंग होने लगती है। मुझे बड़ा अफसोस हुआ है।' इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन, क्रेप बैंड से गेंद पोंछते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि, अमूमन गेंदबाज गेंद पोंछने के लिए सॉफ्ट टॉवल का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, क्रेप बैंड खुरदुरा होता है। इससे बॉल टेंपरिंग होने की आशंका रहती ही है। इसलिए वीडियो सामने आने के बाद बॉल टेंपरिंग के दावों को ताकत मिल रही है।
WTC Final: बैकफुट पर टीम इंडिया, बैटिंग आर्डर पूरी तरह ध्वस्त, बस रहाणे-भरत से उम्मीद