मेलबर्न : कप्तान आरोन फिंच (116) की शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को पहले वन-डे में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। शारजाह में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 281 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 49 ओवर में ही 2 विकेट खोकर यह मैच अपने नाम कर लिया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड: हर गेंद पर चार रन, इस बल्लेबाज़ ने मात्र 25 गेंद पर ठोंक दिया शतक
ऐसा रहा पूरा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने हैरिस सोहेल के पहले वन-डे अंतराष्ट्रीय शतक की बदौलत पांच विकेट गंवाकर 280 रन बनाए। सोहेल ने 115 गेंदों में 6 चौके और एक चौके की मदद से नाबाद 101 रन बनाए। इसके अलावा शान मसूद ने 40, उमर अकमल ने 48 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर नाइल ने 2, जबकि झाय रिचर्ड्सन, नाथन लायन और ग्लेन मैक्सवेल नें 1-1 विकेट लिए।
धोनी और कोहली की टक्कर के साथ ही कल से शुरू होगा IPL का 12वां सीजन
इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
जानकारी के लिये बता दें पाकिस्तान के 280 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को उस्मान ख्वाजा और कप्तान आरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने मजबूत शुरुआत दिलाई। फिंच ने 135 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 116 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा शॉन मार्श ने 102 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 91 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट लिए।
आईपीएल 2013 की स्पॉट फिक्सिंग पर धोनी ने दी प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
आईपीएल से वापसी करेंगे स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर, मैक्ग्रा ने दोनों पर जताया भरोसा
विराट तोड़ेंगे या नहीं सचिन का विश्व रिकॉर्ड, कैलिस ने दिया इतना चौंकाने वाला जवाब