ऑस्ट्रेलिया ओपन: नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका ने अगले मुकाबले में बनाई जगह

ऑस्ट्रेलिया ओपन: नोवाक जोकोविच और नाओमी ओसाका ने अगले मुकाबले में बनाई जगह
Share:

गत चैंपियन नाओमी ओसाका ने चीन की झेंग सेइसेइ को 6-2, 6-4 से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन महिला एकल के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया. अब उनका सामना 15 वर्ष की कोको गॉ से होगा, जबकि नोवाक जोकोविच ने भी अपना मुकाबला आसानी से जीता हैं. कोको ने अनुभवी सोराना क्रिस्टी को 4-6, 6-3, 7-5 से पराजित किया. वह पिछले साल विंबलडन में सात बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स को हरा चुकी है. वहीं 2019 की उपविजेता पेत्रा क्वितोवा ने पाउला बाडोसा को 7-5, 7-5 से हराकर अगले दौर में अपनी जगह बना ली हैं. 

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन वोज्नियाकी ने यूक्रेन की डायना यास्ट्रेम्स्का को 7-5, 7-5 से मात दी. दुनिया की नंबर एक खिलाडी ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने पोलोना हर्कोग को 6-1, 6-4 से हराया. पुरूष वर्ग में जोकोविच ने जापान के वाइल्डकार्ड धारी तत्सुमा इतो को 6-1, 6-4, 6-2 से मात दी. सोमवार को बारिश के कारण कई मैच निलंबित होने की वजह से मंगलवार को महिला एकल वर्ग के पहले दौर के आठ मैच नहीं हो सके.

बता दें कि चौदहवीं रैंकिंग वाली सोफिया केनिन, 18वीं रैंकिंग वाली एलिसन रिस्के, 25वीं रैंकिंग वाली एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा और जूलिया जार्जेस भी अगले दौर में पहुंच गए . जूलिया ने 13वीं वरीयता प्राप्त पेट्रा मार्टिच को 4-6, 6-3, 7-5 से मात दी हैं. पहले दौर के मैच में कार्ला सुआरेज नवारो ने 11वीं वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका को 7-6, 7-6 से हराया . वहीं टेलर ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को 6-4, 7-6 से मात दी.

कभी इन खिलाड़ियों से लिया था पंगा, अब बल्ले के साथ सुकून...

U-19 विश्व कप: भारत ने जापान को दी करारी मात, आधी टीम नहीं खोल पाई खाता

NZvIND: घायल होने के बाद अब यह 3 खिलाड़ी ले सकते है धवन की जगह

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -