लगातार दो बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्पेन की गर्बाइने मुगुरुजा और अमेरिका की सोफिया केनिन में से शनिवार यानी 1 फरवरी 2020 को कोई भी जीते मेलबर्न को नई मलिका मिलना तय है. हम आपको बता दें दोनों खिलाड़ी पहली बार यहां फाइनल खेलने वाली है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 21 वर्षीय सोफिया दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी एशलघे बार्टी को हराकर तो गैरवरीय मुगुरुजा चौथे नंबर की सिमोना हालेप को हराकर. दोनों के बीच यह दूसरा मुकाबला होगा. जंहा इससे पहले खेले गए एकमात्र मुकाबले में सोफिया ने मुगुरुजा को हराया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार सोफिया खिताबी जीत के साथ रैंकिंग में 14वें से सातवें जबकि हार से नौवें नंबर पर पहुंच जाएंगी. जंहा मुगुरुजा अगर चैंपियन बनती हैं तो वह सेरेना विलियम्स 2005 के बाद विजेता बनने वाली पहली गैरवरीय खिलाड़ी होंगी.
कोरोना के कहर से प्रभावित हुआ बैडमिंटन टूर्नामेंट, चीन में मैच टला
पत्नी के वीडियो बनाने पर बोले माही- यह सब इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका