मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियन ओपन में आज का दिन भारत के लिए उम्मीद तोड़ने जैसा रहा और चुनौती पहले ही दिन खत्म हो गई. भारत के तीनों खिलाड़ी अपने जोड़ी दारों के साथ पहले ही राउंड में टूर्नामेंट से बाहर हो गए. भारत की ओर से रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी के अलावा लिएंडर पेस अपने जोड़ीदार मेक्सिको के रायेस वारेला के साथ और जीवन नेदुंचेजयिन अपने अमेरिका के साथी खिलाड़ी मोनरो के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे थे.
'भाग मिल्खा भाग' के बाद बॉक्सर बनने को तैयार फरहान
ऐसा रहा मुकाबला
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार को पहले ही राउंड में ऑस्टिन कराजिक और अर्टेम सितक की जोड़ी से सीधे सेट 5-7,6-7 में हार मिली. रोहन बोपन्ना को भी और दिविज शरण को पाब्लो और गार्सिया से तीन सेट के खेल के बाद 6-1,4-6 और 7-5 से हार मिली और उनका सफर खत्म हो गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली जीत के बाद, धोनी के लिए कुछ ऐसा बोले विराट
यह भी रहे मुकाबले के नतीजे
जानकारी के लिए बता दें प्रजनेश गुणेश्वरन ग्रैंडस्लैम में अपने पर्दापण को यादगार नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने उन्हें हराकर पहले दौर से बाहर कर दिया है. टियाफो ने 7-6, 6-3, 6-3 से प्रजनेश को मात दी. इससे पहले महिला वर्ग में क्वालीफायर में अंकिता रैना और करमन कौर थांडी दूसरे और पहले दौर में पहले ही हार गई थी.
क्रिकेट के मैदान पर तोड़ा कोलकाता के इस युवा क्रिकेटर ने दम
आईसीसी के नए सीईओ होंगे मनु साहनी
मलेशिया ओपन : मालकोव को शिकस्त देकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे पारुपल्ली कश्यप