पंड्या-राहुल के समर्थन में उतरा ये अंपायर, कहा उनसे गलती हुई, माफ़ कर दो

पंड्या-राहुल के समर्थन में उतरा ये अंपायर, कहा उनसे गलती हुई, माफ़ कर दो
Share:

कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया के अंपायर साइमन टफेल ने करण जोहर के टीवी शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या व लोकेश राहुल का पक्ष लिया है. उन्होंने कहा है कि गलती हर किसी से होती है और उससे हमें सीख लेने की आवश्यकता होती है. इन दोनों के मामले में सावधनी बरतने की आवश्यकता है. 

सात गेंदों का हुआ ओवर, सातवीं गेंद पर मिले विकेट से मचा हड़कंप

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पांड्या और के एल राहुल पर बीसीसीआइ ने मामले की जांच होने तक वर्तमान में प्रतिबंधित कर दिया है. इसके बाद साइमन टफेल ने कहा है कि हर टीम में या हर खेल में अच्छे खिलाड़ी होते हैं और उन अच्छे खिलाड़ियों से ही एक अच्छी टीम का निर्माण होता है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने यह शो तो नहीं देखा है, लेकिन उसके बारे में पढ़ा जरूर है. उन्होंने कहा है कि मुझसे भी अपने करियर में कई गलतियां हुई हैं, किन्तु मुझे उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है.

साऊथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर, सीरीज पर किया कब्ज़ा

टफेल ने कहा है कि इन दोनों से भी गलती हुई है, लेकिन इसी से उन्हें भी सबक सीखने को मिलेगा. टफेल ने कहा कि मेरा ये मानना है कि हमें किसी की भी अधिक आलोचना करने से बचना चाहिए. हम सब गलती से गलती होती हैं और हम उससे सीखते हैं और अगर ये सीखकर कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है. इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली की कप्तानी की भी तारीफ़ की.  

स्पोर्ट्स अपडेट:-

IND vs AUS 2nd ODI : ऑस्ट्रेलियाई ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

आज से एडिलेड में खेला जाएगा, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे

अब इस टीम से बल्लेबाज़ी का जलवा बिखेरेंगे डिविलियर्स, किया बड़ा ऐलान

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -