मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर रॉड मार्श (Rod Marsh) को दिल का दौरा पड़ने की खबर सामने आई है। 74 वर्षीय मार्श को उस वक़्त हार्ट अटैक आया, जब वह बुल्स मास्टर्स चैरिटी ग्रुप के एक कार्यक्रम के लिए बुंडाबर्ग गए हुए थे। इसके बाद बुल्स मास्टर्स के आयोजकों जॉन ग्लेनविल और डेविड हिलियर ने उन्हें क्वींसलैंड के अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।
बता दें कि रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट (416) और इयान हेली (395) के बाद विकेट के पीछे सबसे अधिक 355 शिकार किए हैं। बुल्स मास्टर्स के जिम्मी माहेर ने न्यूज कॉर्प से बात करते हुए कहा कि, 'जॉन और डेव को काफी श्रेय जाता है, क्योंकि डॉक्टर्स ने बताया कि अगर उन्होंने एम्बुलेंस की प्रतीक्षा की होती, तो वह (मार्श) शायद बच नहीं पाते।'
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट और 92 वनडे मैच खेलने वाले रॉड मार्श ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी रहे हैं। उन्होंने 2016 में इस पद से त्यागपत्र दे दिया था।
ये है भारत की सबसे खूबसूरत महिला एथलीट्स
दुबई चैंपियनशिप में नोवाक ने दर्ज की इस वर्ष की पहली जीत
संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन हॉस्पिटल में रह सकते है पेले